अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नगर पंचायत का चला बुलडोजर
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। अगामी त्योहारों को देखते हुए जिले के कोचस नगर पंचायत ने अब अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाना शुरु कर दिया है। कोचस बाजार में आए दिन हो रही सड़क जाम की समस्या पर्व को देखते हुए दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी। जिसको लेकर शनिवार को प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे लगे दर्जनों फुटपाथी दुकानदारों को सड़कों से दूर हटाया गया तथा चेतावनी भी दी गई। जिससे सड़कों का नजारा बदला बदला सा दिखाई दिया।
इस संदर्भ में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ प्रियंका गुप्ता ने बताया कि आगामी पर्व को लेकर कोचस नगर पंचायत में प्रशासन द्वारा सड़क किनारे लगे सब्जी दूकान, ठेला तथा फल दुकानों आदि को हटाने की चेतावनी दी गई थी। लेकिन अतिक्रमणकारियों द्वारा सड़कों को खाली नहीं किया गया। जिसके बाद प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया है। उन्होंने बताया कि बार बार स्थानीय लोगो द्वारा भी सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई जा रही थी। जिसको संज्ञान में लेकर कुछ हिस्सो को पूर्व में भी प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। मौके पर थानाध्यक्ष अमोद कुमार, अंचला आधिकारी सह आरओ राकेश कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजुद थे।