जनरल बिपिन रावत की परिजन जनरल बिपिन रावत और उनकी धर्म पत्नी मधुलिका रावत का पिंडदान करने के लिए मोक्ष की नगरी गया में पहुंचे

66918258-e4c6-42be-aa3f-fe5001d6bf56

मनोज कुमार ।

मोक्ष नगरी गया में शनिवार को पूर्व थल सेना प्रमुख एवं प्रथम CDS जनरल बिपिन रावत की परिजन जनरल बिपिन रावत और उनकी धर्म पत्नी मधुलिका रावत का पिंडदान करने के लिए मोक्ष की नगरी गया में पहुंचे ।आपको बता दें विष्णु नगरी में इन दिनों पितृपक्ष मेला चल रहा है इसी क्रम में पितृपक्ष मेला के अंतिम दिन यानी के शनिवार को जनरल बिपिन रावत के परिजन विष्णुपद मंदिर पहुंचे और विधि विधान तरीके से स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत और उनके धर्म पत्नी का पिंडदान किया गया ।इस मौके पर मौजूद जनरल बिपिन रावत के साले कुँवर यश वर्धन सिंह सोहागपुर ने बताया कि हम लोग जनरल बिपिन रावत की दो बेटी और उनके छोटा भाई के साथ मोक्ष की नगरी गया में पिंडदान करने पहुंचे हैं जहां विधिवत तरीके से पिंडदान किया गया ।


पिंडदान के कार्यक्रम में पूर्व थल सेना प्रमुख की बड़ी बेटी कृतिका रावत, छोटी बेटी तारिणी रावण स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत के भाई रिटायर्ड कर्नल विजय रावत, साले कुँवर यश वर्धन सिंह व उनकी पत्नी सपना सिंह मौजूद थे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनके परिजन मोक्ष की नगरी गया में पहुंचे शनिवार की सुबह विधि विधान से पिंडदान किया और गया एयरपोर्ट से अपने घर के लिए रवाना हो गए।