सेस्टोबॉल फैडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाड़ी शुभम दुबे ने किया रोहतास जिला का नाम रौशन

चंद्रमोहन चौधरी ।

खेल को खेल की भावना से देखना चाहिए :शुभम दुबे

रोहतास जिला बिहार प्रदेश एवं भारत देश का नाम रोशन करना ही हमारा लक्ष्य: शुभम दुबे

सेस्टोबॉल फैडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाड़ी रोहतास जिला तेतरी निवासी शुभम दुबे ने अंतरराष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाकर किया न केवल रोहतास जिला बल्कि बिहार प्रदेश का नाम रौशन किया है। गौरतलब हो कि श्री दुबे सेस्टोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में आगे तीन और बाकी 15 देश के खिलाड़ियों का छक्का छुड़ाते हुए जीत दर्ज कर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी में अपनी जगह बना ली है।इस तरह से न केवल रोहतास जिला व बिहार प्रदेश बल्कि देश का नाम रोशन करने का काम किया। खिलाड़ी विकास दुबे ने बताया कि इमानदारी और लगन के साथ खेलकर वर्ल्ड कप में भारत को जीत दिलाई है। उन्होंने बिक्रमगंज में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति और संकल्प के साथ अभ्यास कर किसी तरह के खेल में अपनी जगह बनाई जा सकती है। बिना मेहनत किए कोई अच्छा फल नहीं मिलता है।

उन्होंने नौजवानों को संदेश देते हुए कहा कि हार से न ज्यादा हताश होना चाहिए और न जीत से अति उत्साह। परिश्रम करना है इच्छा होनी चाहिए और यह दोनों अगर रहा निश्चित रूप से नौजवान आगे बढ़कर के भारत के नाम को रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि इंडिया टीम में अपनी जगह बनाते हुए अब जा रहे हैं श्रीलंका और थाईलैंड से मैच खेलने के लिए इंडिया से बाहर भी विदेश में जाकर के भारत के नाम को रोशन करना यहीं मेरा लक्ष्य है। इस लक्ष्य को पूरा करके ही रहूंगा। सेस्टोबॉल फैडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी आकिब अहमद और कोच अंकुर सिंघल और अंकित सर ने बताया कि शुभम दुबे के वजह से ही इंडिया टीम फाइनल तक पहुंचा था। शुभम दुबे की सफलता पर स्थानीय लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। बधाई देने वालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, काराकाट लोकसभा के सांसद महाबली सिंह, भारतीय जनता पार्टी ओबीसी रोहतास जिला अध्यक्ष नवीन चंद शाह, भारतीय जनता पार्टी के जुझारू नेता बलराम मिश्रा, भारतीय जनता पार्टी नेता सह काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज, काराकाट विधायक अरुण कुमार सिंह, युवा यदयू प्रदेश महासचिव कुश पाण्डेय सहित सैकड़ो नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दिया है ।