फाइनेंस कर्मी लूट कांड का पुलिस ने किया उद्वेदन, दो अपराधकर्मी गिरफ्तार
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। बीते दिनों जिले के नोखा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजपुर रोड में एक फाईनेंस कर्मी के साथ हुए लूट कांड का रोहतास पुलिस ने उद्वेदन कर लिया है। मामले में दो अपराधकर्मियों को नोखा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिन्होंने पुलिस के समक्ष लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इस संदर्भ में रोहतास एसपी विनीत कुमार ने गुरुवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि एक होंडा साइन गाड़ी पर सवार 03 अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा नोखा – राजपुर रोड के सुधा दुग्ध फैक्ट्री के समीप हथियार का भय दिखाकर 46 हजार 400 रुपए, मोबाईल एवं अन्य सामान की लूट को अंजाम दिया गया था। पीड़ित के बयान पर नोखा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई तथा इस अपराध में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष नोखा एवं जिला आसूचना ईकाई की एक विशेष टीम का गठन किया गया।
इसी क्रम में विशेष टीम को घटना में संलिप्त अपराधकर्मी के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र में छुपे होने की सूचना मिली। हालांकि टीम द्वारा पहले सूचना का सत्यापन किया गया और छापेमारी के दौरान उक्त काण्ड में संलिप्त अरमान हाशमी को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं उक्त अपराधकर्मी की निशानदेही पर इस काण्ड में संलिप्त दुसरे अपराधकर्मी संतोष पासवान को भी भोजपुर जिले के पीरों से गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि काण्ड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी किया जा रहा है, जिन्हें जल्द हीं गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार दोनों अपराधकर्मियों द्वारा अपने स्वीकारोक्ति ब्यान में औरंगाबाद जिला के वारूण थाना क्षेत्र में भी चैतन्या फाईनेंस कर्मी से लूट की बात स्वीकार की गई है। इनके पास से लूट कांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, चार मोबाइल, लूटा गया बैग एवं आई कार्ड बरामद किया गया है।