इमामगंज:बालू उठाव में गहराई नदी में नहाने के दौरान एक 14 वर्षीय बच्चे की मौत,सड़क जाम
मनोज कुमार ।
गया। जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के विष्णुबीघा गांव स्थित सोरहर नदी में बालू उत्खनन से बने गड्ढे में स्नान करने के दौरान एक 14 वर्षीय बच्चा की डूबने से मौत हो गई । घटना गुरुवार की सुबह 11:00 बजे की है। स्थानिय लोगों ने बताया कि कुछ बच्चे अपने दोस्तों के साथ स्नान करने विष्णुबीघा बालू घाट पर नदी में गए हुए थे। जहां बालू उत्खनन के बाद बने लगभग 30 फीट गड्ढा में एक बच्चा की नहाने के दौरान मौत हो गई है। वहीं घंटो प्रयास के बाद बच्चे के शव को ग्रामीणों के सहयोग से निकाला गया । जिसकी पहचान इमामगंज थाना क्षेत्र के विष्णुबीघा गांव निवासी सुनील राम के 14 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार के रूप में हुई। घटना के बाद स्थानिय आक्रोशित ग्रामीणों ने इमामगंज गया मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना था कि बालू खनन के कारण बने गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत हुई है। ग्रामीणों का यह भी कहना था की यह गड्ढा स्थानिय प्रशासन और ठीकेदार की देन से हुआ है।
ग्रामीणों की मांग थी कि जब तक घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारीयों के द्वारा ठोस आश्वासन नहीं मिलता है तब तक हमलोग जाम नहीं हटाएंगे। घटना की जानकारी पाते ही मौके पर इमामगंज डीएसपी अमित कुमार, इमामगंज सीओ रविशंकर कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर समेत कोठी सलैया और इमामगंज थाना की पुलिस पहुंची। जहां डीएसपी अमित कुमार और सीओ रविशंकर कुमार के अथक प्रयास के बाद मृतक के परिजनों एवं आक्रोशित ग्रामीण एवं महिलाओं को समझा बुझाकर जाम हटवाया गया। यह जाम करीब 6 घंटा लगा रहा। वहिं परिजनों ने अपनी मांग को स्वकृति कराने के बाद ही जाम हटवाया। पहला और मुख्य मांग थी कि नदी में जो ठीकेदार द्वारा सीमा से अधिक गड्ढा किया गया,ठीकेदार के विरुद्ध करवाई की मांग किया। साथ साथ ततकाल गड्ढे की भराई की मांग किया। और सरकार की ओर से मिलने वाले मुआवजा अतिशीघ्र मृतक के परिवार को दिलाने की मांग किया। वहीं इमामगंज डीएसपी अमित कुमार ने परिवार को आश्वाशन दिया कि जिसके कारण यह घटना घटी है,उसपर जांचोपरांत उचित करवाई की जाएगी। वहिं इमामगंज अंचलाधिकारी रविशंकर कुमार ने बताया कि जहां जहां बालू उठाव हुआ है,वैसी जगह को चिन्हित कर खतरा का इंडिकेशन कर दिया जाएगा। बाइट दिनेश यादव।