भाजपा कार्यालय रसलपुर में भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक राजीव नंदन दागी का मनाया गया शोक सभा
विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार )- भाजपा कार्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रसलपुर में भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक राजीव नंदन दांगी का शोक सभा का आयोजन जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू की अध्यक्षता में आहूत की गई. सर्व प्रथम उनके चित्र पर पुष्प माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया .श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाले में पूर्व मंत्री सह गया शहर विधायक प्रेम कुमार, पूर्व सांसद हरि मांझी, रामजी मांझी,भाजपा के वरिष्ठ नेता क्षितिज मोहन सिंह, हरे राम सिंह,संतोष सिंह, राजेश चौधरी,जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार महामंत्री, पप्पू चंद्रवंशी, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, जिला मंत्री बिनोद सिंह, कमल सिन्हा, प्रशांत कुमार,कुमार सत्यशील, देवानंद पासवान,सरयू ठाकुर,बिनोद पासवान,राजेश कुमार,संजय सिंह,धनंजय शर्मा,धर्मेंद्र गुप्ता,रामप्रवेश सिंह,मिथलेश मांझी,संजय रविदास,रवि तुरी,चंदन भदानी सहित दर्जनों कार्यकर्ता श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
शोक सभा में नगर विधायक प्रेम कुमार ने कहा कि वह एक नेक इंसान थे .भाजपा के प्रति समर्पित कार्यकर्ता के रूप में 2015 को गुरुआ विधानसभा से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया और शानदार जीत दर्ज कर पार्टी का झंडा बुलंद किया .सदन में जनता की बात को बहुत शालीनता से रखते थे. ऐसे साथी का खो जाना पार्टी का एक सिपाही चला गया. भगवान विष्णु से प्रार्थना करता हूं कि इन्हे अपने चरणों में स्थान दे.जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू ने कहा कि राजीव जी बहुत मिलनसार व्यक्ति थे हमेशा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते रहते थे. पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ता के रूप में उन्हें पार्टी ने उम्मीदवार बनाया और जोश जज्बा के साथ साथ कार्यकर्ता के बलबूते गुरुआ विधानसभा से चुनाव जीत कर परचम लहराया. आज ऐसे अविभावक के चले जाने से व्यक्तिगत क्षति हुई है. भगवान इनकी आत्मा के शांति प्रदान करे.शोक सभा में सभी नेताओं ने बारी- बारी से पूर्व विधायक के बारे में अपनी बात रखी.