देव दीपावली का होगा आयोजन, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

धीरज ।

गया, पितृपक्ष मेला महासंगम 2023 के अवसर पर पिंडदानियों के बढ़ते सैलाब तथा प्रशासन द्वारा तीर्थ यात्रियों की सुविधा हेतु विभिन्न स्तर पर किए गए तैयारियों का निरीक्षण करने ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा आज सुबह गांधी मैदान में बने टेंट सिटी का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने टेंट सिटी का घूम घूम कर एक एक कर सभी बेडो का निरीक्षण किया गया है। वहां जीविका दीदियों द्वारा लगाए गए स्टॉल, सुधा , डालमिया द्वारा निशुल्क भोजन की व्यवस्था इत्यादि सभी काउंटरों का घूम घूम कर निरीक्षण किया गया है। इसके पश्चात उन्होंने टेंट सिटी में ठहरे तीर्थयात्रियों से टेंट सिटी के बारे में जानकारी लिया गया है। उपस्थित पिंडदानी ने काफी उत्साह पूर्वक कहा कि सरकार की काफी अच्छी व्यवस्था हम सभी तीर्थ यात्रियों के लिए की गई है। ना ठहरने के दिक्कत, ना खाने के दिक्कत, ना साफ सफाई में कमी और ना ही पेयजल की कमी इसके साथ ही सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम देखने को भी मिला है। तीर्थयात्रियों की बातें सुनकर ज़िला पदाधिकारी ने काफी खुशी प्रकट करते हुए कहा कि पिछले 5 माह पहले से ही पितृपक्ष मेला के सफल आयोजन के लिये निरंतर फील्ड विजिट एव बैठके करने के कारण आज इस मेला को ऐतिहासिक बनाने का कार्य किया गया है। हर छोटी छोटी बिंदु पर प्लान बनाकर करके काफी सुसज्जित तरीके से यात्रियों को सभी व्यवस्थाएं दिया गया है।

मेडिकल फैसिलिटी काउंटर का निरीक्षण किया जिसमें जानकारी लिया गया कि आवश्यक दवाओं की उपलब्धता है या नहीं, जिस पर बताया गया कि सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध है। यहां पिंड दानियों को लगातार स्वास्थ्य उपचार भी चिकित्सक के द्वारा किया जा रहा है कहीं कोई भी समस्या नहीं है। टेंट सिटी में 1195 तीर्थयात्री रुके हुए हैं। इसी प्रकार हर दिन हजारों हजार की संख्या में तीर्थ यात्री टेंट सिटी में ठहरकर निःशुल्क विभिन्न व्यवस्थाओं का लुफ्त उठा रहे हैं।ज़िला पदाधिकारी ने वरीय उप समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी टेंट सिटी को निर्देश दिया कि अब अंतिम 2- 3 दिन ही शेष बचे हैं पितृपक्ष मेला समापन का, यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए अनाधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश पर प्रतिबंध लगाए। पूरी मुस्तैदी से कार्य करे सभी अधिकारी।सीधे सीता कुंड पहुचकर निरीक्षण करने लगे। नदी में फैले यत्र तत्र को किये जा रहे जाल से सफाई देखने पर और टीम लगाकर साफ सफाई करवाने का निर्देश दिए हैं नदी के पानी को विशेष रूप से फोकस करके सफाई कार्य करावे। सीता कुंड पर बनाए गए विभिन्न काउंटर स्वास्थ्य काउंटर, माय आई हेल्प यू, नियंत्रण कक्ष इत्यादि का निरीक्षण किया गया है। जिस तरह से शुरू से पितृपक्ष मेला में आप सभी ने पूरे मेला अवधि में यात्रियों को सेवा भाव समर्पण के साथ कार्य किया है अगले 48 से 72 घंटे शेष और इसी लग्न के साथ लोगों को सेव करें। नाव के सहारे देवघाट, गजाधर घाट, गयाजी डैम, सीताकुंड सहित पूरे फल्गु सरोवर के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किए हैं। भीड़ नियंत्रण प्रबंधन के अच्छे प्रयास के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को काफी सराहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अन्य वस्तुओं के अपेक्षा में काफी अत्यधिक भीड़ है इसके बावजूद भी सभी व्यवस्थाएं को प्रशासन द्वारा दुरुस्त रखा गया है जो काबिले तारीफ है। जगह जगह पर पेयजल हेतु पर्याप्त पानी की व्यवस्था, पर्याप्त शौचालय की व्यवस्था तथा तथा सफाई की उत्तम व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था है। इन सभी व्यवस्थाओं के साथ-साथ पिंडदान यों को कड़ी धूप में तर्पण ना करना पड़े इसके लिए पूरे फल्गु नदी के तट पर पंडाल का निर्माण किया है जो तीर्थ यात्रियों को तर्पण करने में काफी सहूलियत मिल रहा है। पंडालों में बैठे तीर्थयात्रियों द्वारा की जा रही तर्पण संबंधित व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए यात्रियों से फीडबैक भी लिया है। देवघाट निरीक्षण के दौरान नियंत्रण कक्ष से लगातार विभिन्न जानकारियां अनाउंसमेंट करवाते रहने का निर्देश दिए हैं। घाट पर प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को कहा कि आज पितृ दीपावली है आज तीर्थ यात्रीगण घाट पर नदी में दीप जलते हैं। सभी पदाधिकारी के जिम्मेदारी होगी कि कोई भी तीर्थ यात्री घाट पर पटाखा ना फोड़े। पटाखा फोड़ने से कोई भी घटना घट सकती है इससे लोगों को कोई नुकसान ना हो इसे पूरा ध्यान से देखना है। किसी भी हाल में घाट पर पटाखा का प्रयोग नहीं किया जाएगा, केवल दीप जलाया जाएगा।