रोहतास पुलिस की मदद से दिल्ली पुलिस ने की छापेमारी,नकली लुब्रिकेंट्स के साथ मुख्य कारोबारी गिरफ्तार
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम नगर थाना क्षेत्र के नूरनगंज मस्जिद के समीप बुधवार को दिल्ली से आई एक विशेष टीम ने रोहतास पुलिस की मदद से नकली लुब्रिकेंट्स का कारोबार कर रहे एक कारोबारी को भारी मात्रा में नकली लुब्रिकेंट्स के साथ गिरफ्तार किया है। छापेमारी टीम को घटनास्थल से कैस्ट्रॉल, महिंद्रा एवं बॉस कंपनी के नकली इंजन ऑयल हाथ लगे हैं तथा भारी मात्रा में इंजन ऑयल के डब्बे, बाल्टी, ढक्कन, ड्राम एवं स्टीकर के साथ मुख्य कारोबारी के दो वाहनों को भी जप्त किया गया है। 45 वर्षीय मुख्य कारोबारी तमीम आरिफ उर्फ गोल्डन सासाराम के नूरनगंज मोहल्ले का निवासी बताया जाता है।
जो बीते 3 वर्षों से नकली लुब्रिकेंट्स का कारोबार कर रहा था। इस संदर्भ में सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि नकली लुब्रिकेंट्स का कारोबार कर रहे तमीम आरिफ उर्फ गोल्डन को उसके घर से भारी मात्रा में नकली इंजन ऑयल एवं पैकेजिंग आइटम्स के साथ गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है तथा सीजर रिपोर्ट तैयार होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान दिल्ली पुलिस के साथ संबंधित कंपनी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे तथा घटनास्थल से चार गाड़ी नकली इंजन ऑयल व अन्य सामग्री के साथ दो वाहनों को भी जप्त किया गया है।