प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी की राशि की वापसी को लेकर नाराज है किसान

अर्जुन केशरी ।

बिहार के गया जिले के डोभी प्रखंड अंतर्गत नदरपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी से मिली राशि को वापसी को लेकर चिंतित हुए किसान।किसानों के कहना है कि सरकार किसान सम्मान निधी की राशि जब वापस लेनी थी ।देनी नहीं चाहिए।और नहीं तो अगर फर्जी तरीके से ली गई है तो जांच कर के ही देनी चाहिए।

एक गरीब से पैसा खर्च हो गया और मोटी रकम जोड़कर नोटिस आया तो कैसे चुका पाएंगे गरीब।गौर तलब है कि किसान सम्मान निधी से तीन माह पर 2000 रुपए मिला करता है।और अगर घर में पति पत्नी ने दोनों को मिला है तो एक कि पैसा जितना मिला एक साथ जोड़कर नोटिस आया है।

You may have missed