निःशुल्क इलाज के लिए आयुष्मान भारत के लाभुकों को जागरूक कर रहे बमेंद्र . *आयुष्मान भारत योजना के तहत औरंगाबाद में अठारह हजार मरीजों को मिल चुका है लाभ : बमेंद्र .
विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद (बिहार )- भारत सरकार की स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान भारत योजना के तहत के अभी तक औरंगाबाद जिला के अठारह हजार मरीजों का हुआ है इलाज एवम ऑपरेशन.
वर्ष 2019 से संचालित प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना,आयुष्मान भारत के तहत वर्ष 2022 तक लगभग 12000 लाभुकों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिला था जो अगस्त 2023 तक बढ़ कर 18000 हो गया है।धीरे धीरे योजना के लाभुक जागरूक होकर स्वास्थ्य बीमा का लाभ ले रहे हैं.औरंगाबाद की स्वयं सेवी संस्था पथ प्रदर्शक द्वारा आयुष्मान भारत योजना के लाभुकों के लिए आयुष्मान आपके द्वार अभियान शुरू किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को जागरूक कर उन्हे लाभ दिलाया जा सके।आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभुकों को प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक की स्वास्थ्य बीमा का प्रावधान है।प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना,आयुष्मान भारत के लाभुकों का आधार गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले 2011 का सामाजिक, आर्थिक, जातिगत सर्वेक्षण है जिसके तहत स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जा रहा है। संस्था पथ प्रदर्शक के सचिव समाजसेवी बमेंद्र कुमार सिंह द्वारा गांव गांव जाकर लोगों को योजना के प्रति जागरूक किया जा रहा है ताकि गरीबों को आयुष्मान योजना का लाभ मिल सके।बुधवार को बमेंद्र ने सदर प्रखंड के झिकतिया,खैरा, धंधवा एवम इस्माइलपुर गांव में जाकर आयुष्मान लाभुकों को योजना का लाभ उठाने के लिए जागरूक एवम प्रेरित किया।जागरूकता अभियान में अरविंद कुमार,ज्योति कुमारी,रंजीत तिवारी सहित कई ग्रामीण एवम आयुष्मान लाभुक उपस्थित थे।