भारतीय रेल संघर्ष मोर्चा ने गया टिकारी को रेलवे लाइन से जोड़ने को लेकर दो दिवसीय धरना प्रदर्शन का किया आयोजन.
विश्वनाथ आनंद
गया (बिहार )- भारतीय रेल संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में दो दिवसीय गया जंक्शन कार्यालय के समीप गया टिकारी को रेलवे लाइन से जोड़ने को लेकर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया. जिसका नेतृत्व भारतीय रेलवे संघर्ष मोर्चा के मोहम्मद जफर बारी अंसारी उर्फ छोटू मियां ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि गया जंक्शन कार्यालय के समीप दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय रेल संघर्ष मोर्चा द्वारा टेकारी व आसपास के सुदूरवर्ती इलाकों को रेल लाइन से जोड़ने, निजीकरण को रद करने एवं पैसेंजर गाड़ियों को चलाने की मांग को लेकर विगत 3 अक्टूबर 2023 को रेलवे परिसर गया के जक्सन में 11 बजे से शुरू हुआ दो दिवसीय धरना प्रदर्शन आज दोपहर 2 बजे स्टेशन प्रबंधक गया को मोर्चा के राष्टीय अध्यक्ष ईश्वर चंद्र त्रिपाठी एवं सामाजिक कार्यकर्ता मो. जफर बारी अंसारी उर्फ छोटू मियां ज्ञापन देने के बाद समाप्त किया . उन्होंने आगे कहा कि अगर हम लोगों का मांग पूरी नहीं हुई, तो लोकतांत्रिक तरीके से मांग को पूरी करने के लिए आंदोलन तेज किया जाएगा. जिसका जिम्मेवार शासन प्रशासन होगें. उन्होंने तीन सूत्री मांगों को शीघ्र लागू करने को लेकर प्रस्ताव दिया. आज के धरना में मो. जफर बारी अंसारी उर्फ छोटू मियां ने लोगो से संबोधित करते हुए कहा कि टेकारी व आस पास के सुदूरवर्ती इलाकों को रेल लाइन से जोड़ने अतिआवश्यक है .टेकारी को रेलवे लाइन से जोड़ने के पहल जल्द हो. टेकारी प्राचीन काल में राजा महाराजा का क्षेत्र रहा है. टेकारी में इतिहासिक किला, अंग्रेजों के ज़माने के हवाई पट्टी, दक्षिण केंद्रीय विश्वविद्यालय, केसपा का प्रसिद्ध तारा देवी मंदिर, थाना पिर हजरत बदरुद्दीन शाह बाबा के मजार शरीफ, रामेश्वर बगीचा में लक्ष्मी नारायण पंच मुखी मंदिर, अनुमंडल कार्यालय, अनुमंडलीय हॉस्पिटल, रेजरी कोर्ट कचहरी आदि ऐसे कई प्रसिद्ध स्थल और दर्शनीय स्थल है . वही क्षेत्र कई जिलों से जोड़ता है रेल मार्ग को चालू होने से टेकारी, मऊ,कोंच, कुर्था, अरवल ,जहानाबाद आदि में समुचित विकास होगा , बेरोजगारी ,गरीबी दूर होगा,कृषि स्कोप बढ़ेगा, रेलवे राजस्व की प्राप्ति तो होगी ही यह क्षेत्र काफी विकसित होगा,शाम 6 बजे से रात भर आगमन नही हो पाता दुःख सुख में यात्रियों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है. मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ईश्वर चंद्र त्रिपाठी ने लोगों से संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे निजी करण नही सरकारी करण रहना बहुत जरूरी है ,निजीकरण से देश और गरीब देशवासियों का नुकसान है और पूंजीपतियों और सरकार को फायदा है .उन्होंने आगे कहा पूरे देश में पैसेंजर ट्रेन चलाया जाय और गया से चित्रकूट तक फास्ट पैसेंजर चलाया जाय. ताकि लोगों को लाभ पहुंच सके. धरना का संचालन मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ईश्वर चंद्र त्रिपाठी और अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता मो.जफर बारी अंसारी उर्फ छोटू मियां ने किया. धरना में उपस्थित होने वालों में चौरसिया चौधरी, रमा सिंह परिहार, युगुल किशोर सिंह राजपूत, सकुंतला सोंधिया, आरती केवट, मो.मुर्तजा, श्याम कुमारी साहू, गोली दिवेदी, भानु प्रताप सिंह चंदेल आदि लोगों का नाम शामिल है .