आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की नवीनगर प्रखंड मुख्यालय में 5 दिनों से चल रही धरना प्रदर्शन पर सरकार के प्रतिनिधियों ने अभी तक नहीं ली है सूदी- शांति देवी
विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार)- आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने औरंगाबाद जिला के नवीनगर प्रखंड मुख्यालय में सरकारी कर्मियों के तर्ज पर आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने सेवा सुनिश्चित करने को लेकर 5 दिनों से धरना प्रदर्शन बैठी है . इस संबंध में धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही शांति देवी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जब तक मेरी मांगे सरकार नहीं मान लेती है तब तक मेरा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने आगे कहा कि आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं से सरकारी स्तर के सभी कार्य कराए जा रहे हैं. लेकिन सरकारी कर्मियों के तर्ज पर हम लोगों की सेवाएं एवं सुविधाएं सरकार द्वारा सुनिश्चित नहीं किया गया है. जिसके लेकर आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन पर बैठी है. उन्होंने आगे कहा कि विगत दिनांक 29 सितंबर 2023 से औरंगाबाद जिला के नवीनगर प्रखंड मुख्यालय पर सेविका सहायिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है लेकिन अभी तक सरकार के प्रतिनिधियों ने सूदी नहीं लिया . उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ बिहार के नीतीश सरकार महिलाओं को सुख- सुविधा एवं सरकारी नौकरी व्यवस्था सुनिश्चित करने की बड़ी-बड़ी घोषणा करती है .वही धरना पर बैठी आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं की नीतीश सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा सुविधा मुहैया एवं सूदी नहीं लेना . नीतीश सरकार के कार्यकलापों पर सवालिया निशान जरूर उठती है .आखिर इन महिलाओं को सूदी कौन लेगा और इसका निराकरण कौन करेगा. यह सभी प्रश्न आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं के जेहन में कौध रही है . आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने नीतीश सरकार को समाचार पत्र के माध्यम से ध्यान आकर्षित करते हुए कहा है कि सरकारी कर्मियों के तर्ज पर आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं की सेवा सुनिश्चित की जाए.