सांसद श्री विजय कुमार मांझी जी एवं जिलाध्यक्ष महानगर जदयू गया श्री राजू बरनवाल जी के द्वारा गांधी मैदान में बनाए गए टेंट सिटी का जायजा लिया

मनोज कुमार,

गया पितृपक्ष मेला महासंगम 2023 के अवसर पर पिंडदानियों के बढ़ते जन सैलाब तथा बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा तीर्थ यात्रियों की सुविधा हेतु किए गए तैयारियों का निरीक्षण करने गया लोकसभा के लोकप्रिय सांसद श्री विजय कुमार मांझी जी एवं जिलाध्यक्ष महानगर जदयू गया श्री राजू बरनवाल जी के द्वारा गांधी मैदान में बनाए गए टेंट सिटी का जायजा लिया गया। उन्होंने टेंट सिटी का घूम घूम कर एक एक कर सभी बेडो का निरीक्षण किया। वहां जीविका दीदियों द्वारा लगाए गए स्टॉल,इत्यादि सभी काउंटरों का घूम घूम कर निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने टेंट सिटी में ठहरे तीर्थयात्रियों से टेंट सिटी के बारे में जानकारी/ फीडबैक भी लिया। उपस्थित पिंडदानी राजस्थान से शर्मा जी, मध्य प्रदेश से हरिप्रकाश जी खंडवा मध्य प्रदेश के बड़े पूर्व अधिकारी सहित देश विदेश से आए पिंड दानियों ने काफी उत्साह पूर्वक कहा कि सरकार की काफी अच्छी व्यवस्था हम सभी तीर्थ यात्रियों के लिए की गई है। रिटायर्ड आईएएस अफसर बोले मैं पूरे विश्व का भ्रमण किया हूं और विश्व के भ्रमण के बाद मैं टेंट हाउस में रुका हूं यहां की व्यवस्था देखकर 100% संतुष्ट हूँ मैं तो एक दिन के लिए आया था लेकिन मैं 5 दिन रुकूंगा, ना ठहरने की दिक्कत, ना खाने की दिक्कत, ना साफ सफाई में कमी और ना ही पेयजल की कमी। इसके साथ ही सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम देखने को भी मिला है। उन्होंने कहा कि यहां की व्यवस्था देखी हमने तो कहने के लिए ज्यादा शब्द नहीं बचा ऐसी व्यवस्थित टेंट हाउस को देखकर श्री नीतीश कुमार जी की कार्य कुशलता पूरे देश व राज्यों में इसी तरह की व्यवस्था हो जाए तो इस देश का क्या कहना, मैं तो आने के पहले सोचा ही नहीं था, गयाजी नगरी मैं ऐसी व्यवस्था हम लोगों के लिए होगी। तीर्थयात्रियों की बातें सुनकर सांसद महोदय जी ने काफी खुशी प्रकट करते हुए तमाम पदाधिकारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि काफी सुसज्जित तरीके से पिंडदानों को सभी व्यवस्थाएं दिया गया है।

You may have missed