सीएम के दृढ़ निश्चय का परिणाम है जातिगत जनगणना :-मनोरमा

धीरज गुप्ता,

गया।बिहार सरकार के द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर बिहार में चल रहे जाति आधारित गणना का जातिवार जनसंख्या के साथ सरकार द्वारा रिपोर्ट जारी कर दिया गया, रिपोर्ट जारी होने पर पूर्व एमएलसी सह जदयू नेत्री मनोरमा देवी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताते हुए कहा की सीएम के दृढ़ इच्छा शक्ति का परिणाम है कि केंद्र सरकार के अनेकों अवरोध उत्पन्न करने के बावजूद भी सड़क से लेकर न्यायालय तक केंद्र के षडयंत्रों को विफल करते हुए श्री नीतीश कुमार ने बिहार सरकार के अपने खर्चे पर जातिगत जनगणना कराया है, जातिगत जनगणना की सूची जारी होने पर बिहार भर के पिछड़ा, अतीपिछड़ा,शोषित,वंचित, अल्पसंख्यकों के चेहरे पर मुस्कान है कि अब वे अपनी जनसंख्या के बूते अपने ताकत और अपने अधिकारों को समझेंगे, साथहीं मनोरमा देवी ने यह भी कहा की इस जनगणना से सिर्फ जातियों की ही गिनती नहीं हुई है बल्कि सभी जातियों के आर्थिक स्थिति का भी सर्वे किया गया है,और अब इसी के आधार पर सभी जाति, वर्गों के विकास एवं उत्थान के लिए गठबंधन की सरकार कार्य करेगी।https://youtu.be/nC7V_is2zoQ?si=eQijel6hD9LL5pQC