बिहार में पिछड़ों की आबादी 63% आबादी के अनुरूप नौकरी में आरक्षण दे केंद्र सरकार-विनय कुशवाहा
मनोज कुमार ।
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव विनय कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को बधाई देते हुए कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है जिसने जातीय जनगणना करा कर आज रिपोर्ट सार्वजनिक किया।विनय कुशवाहा ने कहा कि बिहार की सरकार से केंद्र सरकार को सीख लेना चाहिए और अभिलंब बिहार के तर्ज पर पूरे देश में जातीय है जनगणना करवरकर आबादी के अनुरूप सरकारी नौकरी एवं निजी क्षेत्र की नौकरियों में भी आरक्षण देने का प्रावधान तुरंत लागू करें।
श्री कुशवाहा ने कहा कि पिछड़े एवं अति पिछड़े को मिलाकर बिहार में अन्य पिछड़े वर्गों की जनसंख्या 63% है यह जातीय जनगणना से प्रमाणित हो चुका है लेकिन केंद्र की सरकार मात्र 27% आरक्षण देकर अन्य पिछड़े वर्गों के साथ धोखाधड़ी कर रही है। बिहार में जातीय जनगणना सार्वजनिक हो चुकी है अब केंद्र की मोदी सरकार को ओबीसी को 63% आरक्षण अभिलंब देना चाहिए। नहीं तो आने वाला लोकसभा चुनाव में 63% की आबादी वाला ओबीसी नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेदखल करेगी।बिहार सरकार के जातिय की जनगणना रिपोर्ट सार्वजनिक करने पर पार्टी के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र गोप, युवा प्रदेश महासचिव जयप्रकाश शर्मा, जिला प्रधान महासचिव सुभाष यादव, चंदन कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, जितेंद्र कुमार वर्मा, युआ के जिला प्रधान महासचिव पवन कुमार वर्मा, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, पप्पू कुशवाहा, सत्येंद्र पांडे, आदि नेताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को बधाई एवं साधुवाद दिया है।