प्रांतीय गणित-विज्ञान मेला में मुंगेर के छात्रों ने लहराया परचम

संतोष कुमार ।

मुंगेर । कठोर परिश्रम, लगन और आत्मविश्वास हो तो सफलता अवश्य मिलती है। जब हम किसी चीज के बारे में सोचते हैं तो हमारे अन्दर खोज की प्रवृति जागृत होती है और यही खोज की प्रवृति आविष्कार में मदद करता है जो समाज और राष्ट्र के लिए उपयोगी सिद्ध होता है। उक्त बातें शिशु शिक्षा प्रबंध समिति, बिहार एवं भारती शिक्षा समिति, बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने वरिष्ठ माध्यमिक सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर में आयोजित प्रांतीय गणित-विज्ञान मेला के समापन समारोह में कही।
आगे उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच, निश्चित लक्ष्य, लगातार परिश्रम, समय प्रबंधन, कठिन परिश्रम एवं स्मार्ट तरीके से कार्य करने पर सफलता अवश्य मिलती है। अच्छी बातों को ग्रहण करना और समाज तक पहुँचाना हमारा दायित्व है।इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, रोहतास विभाग प्रमुख ऊमाशंकर पोद्दार, विद्यालय की सचिव सरोज कुमारी, प्रांतीय विज्ञान प्रमुख अनंत कुमार सिन्हा, बालिका खंड की प्रधानाचार्या कीर्ति रश्मि एवं प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने संयुक्तरुप से दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना कर किया।कार्यक्रम का वृत रखते हुए रोहतास विभाग प्रमुख ऊमाशंकर पोद्दार ने कहा कि इस प्रांतीय गणित-विज्ञान मेला में 664 प्रतिभागी सहित कुल 949 लोग उपस्थित थे।

मौके पर उपस्थित प्रांतीय विज्ञान प्रमुख अनंत कुमार सिन्हा ने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी क्षेत्रीय प्रतियोगिता जो सरस्वती विद्या मंदिर, सदातपुर, मुजफ्फरपुर में 30, 31 अक्टूबर एवं 1 नवंबर 2023 को आयोजित है में भाग लेंगे पुनः क्षेत्रीय स्तर पर चयनित प्रतिभागी अखिल भारतीय गणित-विज्ञान मेला जो 3 से 7 नवंबर 2023 को अमृतसर में आयोजित है, में भाग लेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय की सचिव सरोज कुमारी ने कहा कि व्यक्ति का विकास तभी संभव है जब वह अति आत्मविश्वासी न हो कर हर पल सीखने की इच्छा रखता हो।
धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह तथा मंच संचालन मुंगेर विभाग के जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर पटना विभाग के निरीक्षक रमेशमणि पाठक, गया विभाग के निरीक्षक ब्रह्मदेव प्रसाद, मुंगेर विभाग के जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, नालंदा विभाग के निरीक्षक राकेश नारायण अम्बष्ठ, भागलपुर विभाग के प्रवासी विनोद कुमार, संस्कार केन्द्र के प्रवासी वीरेन्द्र कुमार, प्रांतीय कार्यालय प्रमुख रामचंद्र आर्य, पूर्णकालिक कार्यकर्ता, अधिकारी एवं विभिन्न विद्यालयों से आए प्रधानाचार्य, संरक्षक आचार्य एवं भैया-बहन उपस्थित थे।
ओवरऑल प्रतियोगिता परिणाम
संगणक विषय में सर्वश्रेष्ठ विजेता- मुंगेर
वैदिक गणित में सर्वश्रेष्ठ विजेता- मुंगेर
विज्ञान में सर्वश्रेष्ठ विजेता – भागलपुर

You may have missed