श्रद्धालुओं से रेट चार्ट में दर्शाये गए भाड़ा से ज्यादा नहीं वसूल करे- जिलाधिकारी

धीरज ।

गया पितृपक्ष मेला के अवसर पर देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को यातायात सुविधा की व्यवस्था के साथ साथ देश विदेश से आये तीर्थ यात्रियों के साथ विभिन्न ऑटो चालक, बस चालक, ई रिक्शा चालक अपने मधुर भाषा का प्रयोग करें। तीर्थ यात्राओं के साथ कुशल व्यवहार करें। निर्धारित क्षेत्रवार जो रेट तय किया गया है इस रेट के आधार पर यात्रियों से पैसा ले। उन्हें हर संभव सहायता करें ताकि वह एक अच्छी छवि लेकर अपने घर वापस लौटे।


इसी परिप्रेक्ष्य में आज ज़िला पदाधिकारी के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में हरिदास सेमिनरी विद्यालय के सटे बगल में शिक्षा विभाग के परीक्षा भवन में सभी ऑटो संगठन/ बस एसोसिएशन एवं ई रिक्शा संगठन के कुल लगभग 350 की संख्या में ड्राइवर के साथ बैठक की गई एवं उन्हें पितृपक्ष मेला के दौरान कैसे क्या-क्या काम करना है, इसके बारे में पूरी विस्तार से उन्हें अवगत कराया गया। चालकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया गया कि सभी चालक अपने आईडी कार्ड पहनकर काम करें। जो रेट चार्ट दिया गया है उसी का पूरी अच्छी तरीके से पालन करें। यातायात नियमों का पूरा पालन करें। सभी चालक अपना पहचान पत्र को साथ रखें। पितृपक्ष के दौरान जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग करें। देश विदेश से आने वाले सभी पर्यटक श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार रखें। पार्किंग स्थल पर ही अपने वाहन को पार्क करें। वाहनों को कतारबद्ध परिचालन करें। वाहनों का ओवरटेक से बचे। श्रद्धालुओं से रेट चार्ट में दर्शाये गए भाड़ा से ज्यादा नहीं वसूल करे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में यातायात पुलिस उपाधीक्षक भी उपस्थित थे।

You may have missed