पेंशन शंखनाद रैली हेतु ऑनलाइन समीक्षा बैठक संपन्न

विश्वनाथ आनंद ।
पटना( बिहार):- एनएमओपीएस (पुरानी पेंशन प्रतिबद्ध संगठन) की बिहार इकाई के तत्वाधान में राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 1 अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली रैली की तैयारी की समीक्षा बैठक किया गया . बैठक के दौरान रैली में बिहार से हजारों पेंशन विहीन पदाधिकारी/ कर्मचारियों के भाग लेने की संभावना पर विचार विमर्श किया गया. उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडे ने कहीं. उन्होंने आगे कहा कि 1 अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में पुरानी पेंशन लागू करने की मांग के समर्थन में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया है .जिसमें देशभर से लाखों की संख्या में पेंशन विहीन साथियों के जुटने की संभावना है. उन्होंने आगे कहा कि और चारों तरफ इसकी तैयारी जोर-जोर से चल रही है. वहीं प्रदेश महासचिव शशि भूषण ने कहा कि हमलोग केंद्र सरकार और राज्य सरकार से लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में 1 अक्टूबर को दिल्ली में रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसका विशाल होने का अनुमान है . रैली की तैयारी हेतु आज भी राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु द्वारा दिल्ली के रामलीला मैदान में तैयारी का जायजा लिया गया और यह रैली अभूतपूर्व होने जा रही है .प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी ने कहा कि ‘एक ही मिशन, पुरानी पेंशन’ के तर्ज पर हम लोग तब तक संघर्ष करते रहेंगे, जब तक की पूरे देश में पुरानी पेंशन लागू करने की घोषणा नहीं हो जाती. श्री तिवारी द्वारा सभी पेंशन विहीन साथियों से अनुरोध किया गया कि पुरानी पेंशन की लड़ाई अब निर्णायक दौर में पहुंच चुकी है और इस आंदोलन के लिए अगले 6 महीने बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगे . इसलिए हम सभी को पूरे मनोयोग से इस आंदोलन को समर्थन देते हुए दिल्ली की रैली में भाग लेना चाहिए .
प्रदेश संरक्षक प्रेमचंद सिंहा ने कहा कि सभी संगठन के लोग एकजुट होकर दिल्ली पहुंचे.प्रदेश उर्दू मीडिया प्रभारी मो नसरुल्ला द्वारा प्रदेश भर के सभी पेंशन विहीन साथियों से 1 अक्टूबर की रैली में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया गया . बैठक का संचालन शशि कांत शशि, प्रदेश समन्वयक सह जिला सचिव भागलपुर द्वारा किया गया तथा बिहार के भी सभी सेवा/संगठनों से अपने सदस्यों के साथ इस रैली में भाग लेने का आह्वान किया गया और विश्वास व्यक्त किया गया कि बिहार से भी हजारों की संख्या में साथी इस रैली में भाग लेंगे .अब तक बहुत सारे लोगों द्वारा रैली में भाग लेने के लिए टिकट भी आरक्षित कराया जा चुका है.ऑनलाइन बैठक में विभिन्न विभागों के सैकड़ों एनपीएस कर्मी जुड़े हुए थे .तथा सभी ने रैली में भाग लेना का संकल्प लिया.

You may have missed