सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई- एसडीएम

दिवाकर तिवारी ।

दशहरा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न ।

रोहतास। दशहरा पर्व को लेकर सदर एसडीओ आशुतोष रंजन के नेतृत्व में नगर पूजा समिति एवं मोहर्रम कमेटी के सदस्यों संग शनिवार को पुराने नगर थाना परिसर सासाराम में शांति समिति की बैठक आयोजित की गईं। बैठक के दौरान एसडीएम ने शांति एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में पर्व को संपन्न कराने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि पूजा पंडालों के लिए लाइसेंस निर्गत होंगे। जिसमें विसर्जन के लिए रुट का स्पष्ट उल्लेख होगा। पर्व को लेकर सड़कों की मरम्मति, नाले की सफाई, जर्जर तारों को बदलने एवं सभी सड़कों एवं गलियों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया गया है। साथ हीं किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन एवं डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। एसडीएम ने कहा कि साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी तथा सभी संवेदनशील जगहों का मुआयना कर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि शांति व्यवस्था कायम रखने में सबों का सहयोग अपेक्षित है। असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पर्व को लेकर सभी जरूरी जगहों पर पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी तथा गश्ती दल द्वारा पूरे शहर में लगातार गश्त किया जाएगा। इस दौरान नगर पूजा समिति एवं मोहर्रम कमेटी के सदस्यों ने भी जिला प्रशासन को शहर में उत्पन्न होने वाली कई समस्याओं से अवगत कराया तथा प्रशासन के सहयोग से शांति एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने की बात कही गई। बैठक के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी, नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, चंद्रशेखर महतो, अशफी अजीज सहित नगर पूजा समिति एवं मोहर्रम कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

You may have missed