व्यवहार न्यायालय के एडीजे निशित दयाल बने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम

8f5ba808-2d38-4a31-9b02-eba840713f61

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—- जिले में व्यवहार न्यायालय शिवहर न्यायालय प्रबंधक, व्यवहार न्यायालय शिवहर के हवाले से आज सूचना दी गई कि आज माननीय उच्च न्यायालय पटना के निर्देशानुसार निशित दयाल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम के पद पर पदभार ग्रहण कर लिए हैं।इससे पूर्व में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार समिति के पद पर व्यवहार न्यायालय शिवहर में पदस्थापित थे। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार शिवहर के रूप में उनका कार्यकाल स्वर्णिम रहा है एवं अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अपना कर्तव्य बहुत ही इमानदारी से निर्वहन किये है।