वैश्य समाज की एकता व संगठन को नयी दिशा बनने पर दिया बल- राजू गुप्ता
धीरज ।
गया। रौनीयार एकता जागरण यात्रा अभियान की टीम गया पहुची। जहा गया रौनीयार धर्मशाला में जिलाअध्यक्ष राजू गुप्ता ने इस अभियान के संयोजक सह बिहार राईस मिल एसोशिएशन अध्यक्ष सह पूर्व प्रदेश जदयू नेता राजू गुप्ता और पुरी टीम का भव्य स्वागत किया गया है। अपने संबोधन में राजू गुप्ता ने कहा कि रौनीयार समाज एकजुट संगठित होने पर बल दिया और आगे कहा कि राजनीति में भी रौनीयार समाज की एक पहचान और सक्रियता की आज के समय बहुत ही जरूरत है।क्योकी इसके बिना अधिकार नही मिलेगा, कुर्सी सिर्फ प्राप्त करना एक अलग बात है , नेतृत्व करना अलग बात है ।इस अभियान में युवाओं को आगे बढ़कर नेतृत्व बागडोर संभालने एवं पहचान , अधिकार के लिए देश व्यापी संघर्ष की जरूरत है। रौनीयार समाज को अतिपिछड़ा में धोषीत करने की जरूरत है,वही आगे पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष कामेश्वर गुप्ता ने कहा कि अब समय आ गया है कि संगठन की मजबूती के साथ ही समाज राजनीति ताकत भी हासिल कर सकता है जब तक हमारे समाज को संता की कुजी हासिल नही होगी ,तब तक परिवर्तन नहीं दिखेगा।वही अखिल भारतीय रौनीयार महासभा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि सांगठनिक मजबूती के साथ ही समाज राजनीतिक ताकत भी हासिल कर सकती हैं।इस अवसर पर राजू कुमार गुप्ता,पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष कामेश्वर गुप्ता,युवा अध्यक्ष साहील, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दीनानाथ गुप्ता,अजय बिटु पटना सिटी,दिपक कुमार उर्फ राहुल रौनीयार,गया जिला अध्यक्ष राजु गुप्ता, राज कुमार गुप्ता,अशोक कुमार गुप्ता,वालमुकुंद गुप्ता, अजय कुमार प्रकाश गुप्ता,रौनीयार धर्मशाला के अध्यक्ष जगत किशोर गुप्ता, उपाध्यक्ष जे पी गुप्ता,कोषाध्यक्ष अमिताभ कुमार,