राबड़ी देवी के बयान को लेकर वैश्य समाज में तीब्र आक्रोश, पुतला दहन कर माफी की मांग की
धीरज ।
गया, पटना बनिया समाज को अपमानित करने के विरोध में वैश्य समाज, पटना द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का आयकर चौराहा पर पुतला दहन किया गया है । इससे पूर्व एम0एल0ए0 फ्लैट से आक्रोश मार्च में शामिल सैकड़ों नेता एवं कार्यकर्ता ‘बनिया समाज को अपमानित करना बंद करो, ‘राबड़ी देवी शर्म करो, जातीय उन्माद फैलाना बंद करो, बनिया समाज से माफी मांगो, आदि नारेबाजी करते हुए आयकर गोलम्बर पहुॅंच कर पुतला दहन किया गया है। इसआक्रोश मार्च का नेतृत्व विधायक संजीव चौरसिया, पवन जायसवाल, कार्यक्रम संयोजक संजय गुप्ता, पूर्व विधान पार्षद लाल बाबू प्रसाद, जगन्नाथ गुप्ता, नितिन अभिषेक, सुषमा साहू, नरेश साव, प्रियम्बदा केशरी ने किया । इसमें वार्ड पार्षद सतीश गुप्ता, डॉ0 अजय प्रकाश, राम बाबू गुप्ता, अजीत लाली, विट्टू सोनी, पंकज केशरी, अजय गुप्ता, दिलीप गुप्ता, रहीस गुप्ता, शैलेश महाजन, जयप्रकाश, टिंकू गुप्ता आदि शामिल रहे । उल्लेखनीय है कि राबड़ी देवी जी ने अपने बयान में कहा था कि तेल, पानी मिलाना बनिया का काम है ।इस कार्यक्रम संयोजक संजय गुप्ता ने कहा कि उनके बयान की तीब्र निंदा करते हुए कहा कि उनके बयान से वैश्य समाज बहुत आहत है और उनके बयान से यह साबित होता है कि लालू-राबड़ी के जंगलराज से त्रस्त होकर वैश्य समाज के लाखो पलायन करने पर मजबूर हुए थे । उनका यह बयान बिहार में फिर से जंगलराज-2 की वापसी है । आगामी चुनाव में वैश्य समाज इसका मुंह तोर जवाब देगी । अगर राबड़ी देवी वैश्य समाज से माफी नहीं मांगती है तो मंगलवार को पूरे राज्य में राबड़ी देवी के खिलाफ आक्रोश मार्च निकालकर पुतला दहन किया जायेगा । उन्होंने कहा कि वैश्य समाज, कर्मयोगी समाज है जिससे समाज के हर वर्ग प्रेम करते हैं और देश और राज्य के विकाश में इस समाज का योगदान है । यह समाज भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए चट्टानी एकता के साथ लोकसभा में वोट करेगी और राजद गठबंधन का बिहार से पूरी तरीके से सफाया करेगी।