सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुई शुरूआत

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में मंगलवार को शहर के फजलगंज स्थित दुर्गाकुंड में सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान जिला आपदा विभाग के प्रभारी पदाधिकारी राजीव रंजन ने तैराकी कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा अपने संबोधन में तैराकी प्रशिक्षण के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण में 6 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चे शामिल होंगे। जिन्हें कुशल प्रशिक्षकों की उपस्थिति में प्रशिक्षित किया जाएगा। तैराकी का अल्प ज्ञान रखने वाले बच्चों को तैराकी के उन्नत ज्ञान व कौशल तथा जीवन रक्षा तकनीकों के बारे में बताया जाएगा। इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन से जिले में डूबने से होने वाली मौतों में कमी आयेगी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों और सरकारी एवं सामुदायिक भागीदारी से सफलता पूर्वक चलाया जा सकता है। इस दौरान कुशल प्रशिक्षकों की उपस्थिति में पहले दिन कई बच्चों को तैराकी का प्रशिक्षण दिया गया। साथ हीं प्रशिक्षण में भाग लेने के संबंध में भी बच्चों को जानकारी दी गई। मौके पर जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव रंजन, अंचलाधिकारी निशांत कुमार, उप नगर आयुक्त मैमून निशा सहित नगर निगम के कई कर्मी एवं काफी संख्या में बच्चे व लोग उपस्थित रहे।