फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर पीएचसी बिक्रमगंज में प्रखंड समन्वय समिति की बैठक
चंद्रमोहन चौधरी ।
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर प्रखंड समन्वयन समिति समिति बिक्रमगंज की बैठक मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिक्रमगंज के सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश की अध्यक्षता में की गई । बैठक में फाइलेरिया को जड़ से मिटाने को लेकर चर्चा की गई। चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है। फाइलेरिया को जड़ से खत्म करने के लिए स्कूल से लेकर सभी घरों तक दवा का खुराक आशा और आंगनबाड़ी केंद्र के द्वारा घर-घर जाकर खिलाया जाएगा । प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया गया कि दवा वितरण का कार्य 20 सितंबर से शुरू किया जाएगा और सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर बूथ बनाया जाएगा। इसके बाद 14 दिनों तक क्षेत्र में स्वास्थ्य कर्मी एवं आंगनवाड़ी द्वारा दवा वितरित किया जाएगा। बिक्रमगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह ने बताया कि सभी जनप्रतिनिधि, विकास मित्र एवं ग्रामीण इंदिरा आवास सहायक के साथ भी बैठक किया जाएगा और फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर बीसीएम अनीश नारायण, जीविका कोऑर्डिनेटर डब्ल्यूएचओ मॉनिटर यासीन और फलेरिया पर्यवेक्षक रितेश कुमार उपस्थित थे।