महिला समेत दो अंतर्राज्यीय साइबर अपराधी गिरफ्तार
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम के स्थानीय नगर थाने की पुलिस ने शनिवार को महिला समेत दो अंतरराज्यीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों गिरफ्तार साइबर अपराधी उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के रहने वाले बताए जाते हैं। जिसमें फर्रुखाबाद निवासी निर्मल दास के पुत्र घनश्याम दास तथा पुरुषोत्तम उर्फ चुना की पत्नी मीरा देवी शामिल है। बता दें कि सासाराम नगर थाना कांड संख्या 639/23 के तहत पुलिस ने यह कार्रवाई की है। जिसमें पीड़ित पक्ष द्वारा एटीएम के माध्यम से ठगी करने की बात बताई गई है। लगातार हो रहे साइबर अपराध से जहां आमजन परेशान है। वहीं पुलिस को भी इन साइबर अपराधियों को पकड़ने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि पुलिस के इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है तथा साइबर अपराध से पीड़ित व्यक्तियों में भी एक उम्मीद जगी है। रोहतास एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर अंतरराज्यीय साइबर अपराधी को नगर थाने की विशेष टीम ने यूपी पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है। जिसे सदर अस्पताल सासाराम में स्वास्थ्य जांच के बाद पुलिस ने दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।