सोनारचक गांव में पांच मासूमों की मौत के बाद लोजपा रामविलास पार्टी के प्रदेश महासचिव ने गांव का किया दौरा

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार)- औरंगाबाद जिला के सलैया थाना अंतर्गत पिरवा पंचायत के सोनार चक गांव में पांच मासूमों की तालाब में डूबने से मौत की खबरों पर लोजपा रामविलास पार्टी के प्रदेश महासचिव सह रफीगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह ने गांव की दौरा करते हुए परिजनों से भेंटवार्ता कर सांत्वना दिया . मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इस दुख की घड़ी में ईश्वर परिजनों को धैर्य, शक्ति एवं साहस प्रदान करें. लोजपा रामविलास की पार्टी इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ है. उपस्थित लोगों ने पांच मासूम की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रहकर ईश्वर से प्रार्थना किया. दौरा के दौरान उपस्थित होने वालों में वीरेंद्र सिंह ,जिला महासचिव नंदू विश्वकर्मा ,जिला सचिव रणधीर सिंह, संगठन मंत्री निरंजन पासवान ,प्रखंड अध्यक्ष मदनपुर दलित प्रकोष्ठ का नाम शामिल है. ज्ञातव्य हो कि विगत दिन रक्षाबंधन को गांव के पांच मासूम लड़कों ने तालाब में स्नान करने गया जहां पांचो की मौत तालाब में डूबने से हो गई. बताया जाता है कि सभी की उम्र लगभग 10 से 12 वर्ष की है. शुभम कुमार उर्फ गोलू का उम्र 11 वर्ष, नीरज कुमार का उम्र 12 वर्ष, धीरज कुमार का उम्र 10 वर्ष, प्रिंस का उम्र 12 वर्ष एवं अमित कुमार का उम्र 12 वर्ष बताया गया है .

You may have missed