नए एसडीएम आशुतोष रंजन ने किया पदभार ग्रहण, स्थानांतरित एसडीएम को दी गई विदाई
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम के सदर एसडीओ मनोज कुमार के स्थानांतरण के बाद शुक्रवार को नए एसडीएम के रूप में आशुतोष रंजन ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। स्थानांतरित एसडीएम मनोज कुमार ने पहले बुके देकर नए एसडीएम आशुतोष रंजन का स्वागत किया फिर पूरे सम्मान के साथ उन्हें एसडीएम की कुर्सी पर बिठाया और चार्ज हस्तानांतरित कर दिया। वहीं स्वागत सह विदाई समारोह के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों ने भी स्थानांतरित एसडीएम मनोज कुमार को फूल माला और शाल देकर विदाई की। इसके बाद नए एसडीएम आशुतोष रंजन को पुष्पगुच्छ व मोमेंटो देकर स्वागत किया। इस दौरान पदभार ग्रहण करते हीं नए एसडीएम आशुतोष रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि अनुमंडल क्षेत्र के आम लोगों की समस्याओं का समाधान ही उनकी प्राथमिकता में शामिल है। अनुमंडल क्षेत्र के सभी विभागीय कार्यालयों में लोगों की समस्याओं को प्रमुखता दी जाएगी तथा किसी भी तरह की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। एसडीएम ने कहा की विधि व्यवस्था संधारण सहित सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। जिससे हर वर्ग के लोगों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। स्वागत सह विदाई समारोह के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम, अंचलाधिकारी निशांत कुमार, नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंहा, कार्यपालक सहायक रितेश कुमार, मुख्य लिपिक जितेंद्र सिंह सहित कई पदाधिकारी, कर्मी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।