जिला पदाधिकारी ने रक्षा बंधन के पावन अवसर पर जिलेवासियों को दी शुभकामनाएं

9e97a54b-1bc4-4cca-843e-55b80bc3a046

धीरज ।

गया। समाहरणालय सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम को बोधगया मोचारिम की रहने वाली शकुंतला देवी ने समाहरणालय में आकर जिला पदाधिकारी को रक्षा सूत्र बांधा तथा इस अवसर पर सहायक समाहर्ता भी उपस्थित थे। रक्षा-बंधन के शुभ अवसर पर लोग एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधकर पर्व को काफी उत्साह के साथ मानते हैं। जिला पदाधिकारी ने जिले वासियों को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई दिया है।