बिक्रमगंज की राय श्री टीवी रियलिटी शो के तृतीय राउंड में भी हुई सफल

3a6d4f91-67dc-4649-a28f-213ae3ede5e2

चंद्रमोहन चौधरी ।

अब छोटे छोटे शहरों और गांव कस्बे के बच्चे बड़े बड़े शहरों के बच्चों को टक्कर दे रहे हैं। इसी तरह की बच्चों में शामिल है शहर की आरा रोड निवासी राजू तिवारी की 13 वर्षीय पुत्री रायश्री जिसने पहले राउंड का ऑडिशन ऑनलाइन दिया। सेकंड राउंड में रुड़की (उत्तराखंड) में ऑडिशन दिया और क्वालीफाई हो गई। शीघ्र ही वह मुंबई में अगले राउंड में भाग लेने जाएगी। बुधवार की देर शाम जब यह खबर उसके घर आई तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। घर में उत्सवी माहौल हो गया और बधाई देने वालों का तांता लग गया। राय श्री के डांस गुरु मास्टर अनूप रौशन अपने शिष्या की सफलता से बेहद खुश हैं। उनका और उनके और शिष्या पीरो की अनुष्का का चयन थर्ड राउंड के लिए हुआ है और जल्द ही इसके लिए मुंबई से बुलावा आएगा। राय श्री के पिता राजू तिवारी और माता यशोदा देवी अपनी बेटी की इस सफलता पर बेहद खुश हैं। इन लोगों ने लोगों से अपनी बेटी की सफलता के लिए एसएमएस से मतदान करने की अपील किया है।

रुकडी में सफल होने पर रायश्री का डीएवी स्कूल में हुआ स्वागत
शहर के डीएवी स्कूल में सातवी क्लास में पढ़ने वाली रायश्री दूसरे राउंड में भाग ले कर जब रुड़की से लौट कर विद्यालय पहुंची तो उसका भव्य स्वागत हुआ। चेतन सत्र के बाद वर्ग प्रवेश करने से पहले सभी बच्चों ने क्लिपिंग कर रायश्री का हौसला बढ़ाया।