आयरकोठा थाने का रोहतास एसपी विनीत कुमार ने किया उद्घाटन

दिवाकर तिवारी ।

पुराने थाने का जीर्णोद्धार कर नए आयरकोठा थाने की हुई शुरूआत, स्थानीय लोगों में खुशी।

रोहतास। जिले के डेहरी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत आयरकोठा बाजार में बुधवार को एक नये थाना का रोहतास एसपी विनीत कुमार ने उद्घाटन किया है। अपराध नियंत्रण एवं आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए एसपी विनीत कुमार ने विधिवत पूजा अर्चना करते हुए फीता काटकर थाने का उद्घाटन किया तथा भवन पर लगाए गए शिलापट्ट का भी अनावरण किया। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हैं एसपी विनीत कुमार ने कहा कि आम लोगों की सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण के मद्देनजर पुलिस के समक्ष अब दिन प्रतिदिन चुनौतियां बढ़ती जा रहीं हैं। थाना के सुचारू रूप से चालू होने पर अब आम लोग खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगे तथा रोहतास पुलिस को भी बेहतर पुलिसिंग एवं गश्ती में काफी मदद मिलेगी। इसके साथ हीं एसपी ने थाना प्रभारी को शुभकामनाएं देते हुए बेहतर पुलिसिंग को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किए तथा कहा कि आम लोगों की सुरक्षा हीं रोहतास पुलिस की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। उद्घाटन के दौरान जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में कई टीओपी व ओपी खोले जा रहे हैं। इसी क्रम में आज रोहतास जिले के आयरकोठा बाजार स्थित पुराने दरिहट थाना भवन का जीर्णोद्धार कर नये थाना को स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि 2017 तक इसी भवन में दरिहट थाना चल रहा था तथा दरिहट थाने का नया भवन बनने के बाद दरिहट थाना को इस भवन से स्थानांतरित कर नये भवन में स्थापित कर दिया गया था। जिसके बाद से यह स्थान रिक्त हो गया था और स्थानीय लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए आज इसका विधिवत उद्घाटन किया गया है। इस थानाक्षेत्र के अंतर्गत कुल 16 गाँव आते है तथा इस आयरकोठा थाने में थाने से संबंधित सारे कार्य किए जाएंगे। जिससे रोहतास पुलिस को अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था संधारण सहित अन्य कार्यों में मदद मिलने की उम्मीद है।