55 हजार घूस लेते लिपिक को निगरानी ने दबोचा, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। सिविल सर्जन कार्यालय रोहतास में पदस्थापित लिपिक संतोष कुमार को निगरानी विभाग की टीम ने बुधवार को रंगे हाथों घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लिपिक संतोष कुमार शहर के गौरक्षणी स्थित एक दुकान के समीप पैथोलॉजी लाइसेंस बनाने के एवज में घूस ले रहे थे। इसी क्रम में पहले से जाल बिछाए निगरानी विभाग की टीम ने लिपिक संतोष कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर अपने साथ पटना ले गई। वहीं गिरफ्तारी की सूचना पूरे जिले में आग की तरफ फैल गई। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। इस संदर्भ में बताया जाता है कि सीएस कार्यालय में पदस्थापित लिपिक संतोष कुमार द्वारा एक पैथोलॉजी लाइसेंस बनाने के एवज में 55 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। पीड़ित व्यक्ति ने मामले को लेकर पहले निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद विभाग ने शिकायत का सत्यापन किया और एक धावा दल का गठन कर आरोपी को रंगे हाथों घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस मामले में निगरानी विभाग ने गिरफ्तार आरोपी को अपने साथ पटना ले गई है। जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बताते चलें कि इससे पूर्व भी सीएस कार्यालय से दो सिविल सर्जन सहित दो लिपिक निगरानी टीम के हत्थे चढ़ चुके हैं। एक बार फिर इस तरह की हुई घटना से जिला स्वास्थ्य विभाग शर्मशार हुआ है तथा आम लोग भी विभागीय कर्मियों की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।