सावन पूर्णिमा के अवसर पर शहर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा, हाथी घोड़े व बैंड बाजा रहा आकर्षण का केंद्र
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। सावन पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बुधवार को शहर के शिवघाट मंदिर परिसर से हर वर्ष की भांति इस बार भी विशाल शोभायात्रा निकाली गई। मां ताराचंडी धाम परिसर में लगने वाले श्रावणी मेला को लेकर निकाली गई शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए ताराचंडी धाम तक पहुंची। जहां माता के दरबार में प्रसाद चढ़कर विधिवत पूजा अर्चना की गई। इस दौरान शहर के विभिन्न पूजा कमेटियों ने भी बड़े-बड़े थालों में प्रसाद लेकर शोभायात्रा में शामिल हुए। जिससे शोभा यात्रा का विशाल रूप देखने को मिला। शोभा यात्रा पारंपरिक शस्त्रों, हाथी, घोड़े, बैंड बाजा एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों के साथ निकाली गई। जिसका नेतृत्व श्री राम जन्मोत्सव समिति, विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की जिला इकाई द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शोभायात्रा में शहर के साथ साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी जुलूस व झांकियां लेकर लोग शामिल हुए। शोभा यात्रा शिवघाट से शुरू होकर मोची टोला, जानी बाजार, नवरत्न बाजार, चौक बाजार, आलमगंज, सागर एवं भधोखरा होते हुए मां ताराचंडी के प्रांगण में समाप्त की गई। इस दौरान महिला गायकों द्वारा भजन कार्यक्रम भी किया गया तथा अंत में माता के दरबार में महाप्रसाद का वितरण किया गया। बता दें कि शोभायात्रा के दौरान पूरे रास्ते पारंपरिक शस्त्रों के साथ श्रद्धालुओं ने करतब दिखाएं तथा शोभायात्रा को लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था भी काफी चुस्त दुरुस्त दिखी। प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न जगहों पर दंडाधिकारीयो की नियुक्ति की गई थी तथा शहर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया था। वहीं लोगों द्वारा भी शोभायात्रा के लिए जगह-जगह जलपान की व्यवस्था की गई थी तथा पूरा जुलूस भगवा रंग से पटा हुआ दिखाई दिया। शोभा यात्रा में गाजे बाजे के साथ हाथी घोड़े व कई झांकियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।