जमीन विवाद में न्याय की आश लगाकर दर-दर भटक रही पीड़िता

संतोष कुमार ।

अनुमण्डल क्षेत्र अंतर्गत सिरदला थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव की पीड़िता सरिता देवी जमीन विवाद में न्याय की आश लगाकर छोटे से लेकर बड़े पदाधिकारियों के पास गुहार लगा रही है।बुधवार को एसडीएम आदित्य कुमार पीयूष और एसडीपीओ पंकज कुमार को भी लिखित आवेदन देकर न्यायपूर्ण कार्रवाई की मांग की है।बड़गांव गांव निवासी श्रीकांत तिवारी की पत्नी सरिता देवी ने बताई कि बीते 24 अगस्त को गांव के ही स्व नंदलाल तिवारी के पुत्र रामप्रवेश तिवारी,बेटा सन्नी तिवारी व सरिता देवी के अलावे अन्य लोग जमीन सम्बन्धी विवाद को लेकर घर में घुसकर गाली-गलौज किया व केस उठाने को लेकर धमकी देने लगा।पीड़िता ने बताई कि बीते वर्ष 2022 के 21 अक्टूबर को रामप्रवेश तिवारी और उसके बेटे,पत्नी एवं अन्य सहयोगियों द्वारा मेरे परिजनों के साथ जमकर मारपीट व छिनतई की गई थी।इस मारपीट में पीड़िता गम्भीर रूप से घायल हो गई थी।जिसको लेकर सिरदला काण्ड संख्या 647/22 में पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा रामप्रवेश तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था।जो कि बीते दो माह पूर्व बेल पर जेल से बाहर आया है।पीड़िता ने बताई इसके पूर्व हुए झगड़े में प्रशासन द्वारा नापी भी करवाया गया था।किंतु आजतक उस जमीन पर कब्जा नहीं हो पाया है।वहीं विपक्षियों द्वारा पीड़िता के घर का दरवाजा और खिड़की आदि बन्द करने को लेकर जबरन दीवार दिया जा रहा है।पीड़िता ने बताई कि जब वे उन्हें अपना रास्ता रोकने से मना करने जाती हैं तो वे लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।जिसकी सूचना सिरदला थाना व अंचलाधिकारी को दिया गया है।किंतु किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।पीड़िता ने बताई कि यदि उक्त मामला पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किया गया तो रामप्रवेश तिवारी व उनके परिजन किसी भी समय जमीन विवाद में हत्या की घटना का अंजाम दे सकते हैं।पीड़िता ने न्याय की आश में बुधवार को एसडीएम व एसडीपीओ से मिलकर आवेदन सौंपी है।

You may have missed