जिला राजस्व कार्यक्रमों के प्रगति की एडीएम ने की समीक्षा, कई दिशा निर्देश जारी

1cc86f60-60ac-4523-b209-87d31fd84f6a

DIWAKAR TIWARY .

रोहतास। जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में मंगलवार को जिला राजस्व कार्यक्रमों के प्रगति की अपर समाहर्ता चंद्रशेखर प्रसाद की अध्यक्षता में समीक्षा की गई। इस दौरान ऑनलाइन म्यूटेशन, परिमार्जन, एलपीसी आरओआर डिजिटलाइजेशन, भूमि अतिक्रमण, भू-मापी एवं सीडव्लूआईसी/एमआइसी सहित अन्य मामलों का समीक्षा किया तथा संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि केसी ऐप के माध्यम से आधार सीडिंग एवं अभियान बसेरा – 2 के सर्वेक्षण की इंट्री में तेजी लाते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के लिए भूमि की उपलब्धता जल्द से जल्द सुनिश्चित करें। जिससे सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों तक पहुंचाया जा सके। समीक्षा के दौरान एडीएम ने जिले में ऑनलाइन म्यूटेशन के बढ़ते मामलों पर भी नाराज़गी ज़ाहिर की तथा कहा कि ऑनलाइन म्यूटेशन के तहत लंबित सभी मामलों को शीघ्रता से निष्पादित करें। मौके पर डिहरी व विक्रमगंज अनुमंडल के डीसीएलआर, सभी अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी सहित प्रत्येक अंचल से तीन-तीन कर्मचारी उपस्थित रहे।