विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुखिया संघ का एक दिवसीय धरना
DIWAKAR TIWARY .
रोहतास। ग्राम पंचायत के अधिकारों में बिहार सरकार द्वारा की जा रही कटौती के विरोध में मंगलवार को रोहतास जिला मुखिया संघ ने जिला समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया है। बिहार प्रदेश मुखिया संघ के तत्वाधान में आयोजित राज्य व्यापी हड़ताल के दौरान काफी संख्या में जुटे मुखिया ने अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की तथा सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए। बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए संघ ने कहा कि ग्राम पंचायत के अधिकारों की कटौती नहीं होनी चाहिए। राज्य सरकार द्वारा मुखिया के अधिकारों की कटौती करना असंवैधानिक है। जिसपर सरकार को विचार करना चाहिए तथा पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों को अधिकार में बढ़ावा देना चाहिए। ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक सुलभता से पहुंचा जा सके। मुखिया संघ ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज बिहार सरकार में अफसरशाही अपने चरम पर है। जिसके चलते जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता बढ़ती जा रही है। संघ का मानना है कि ग्राम पंचायत के अधिकारों में सरकार को और इजाफा करना चाहिए लेकिन इसके विपरीत सरकार द्वारा कटौती की जा रही है। जिसका ग्रामीण लोगों पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।