श्री श्री 108 श्रीमद्भागवत कथा के रसपान ज्ञान के बिना मनुष्यों का जीवन अधूरा- सुश्री अनुराधा सरस्वती
विश्वनाथ आनंद .
औरंगाबाद ( बिहार)- बिहार के औरंगाबाद जिला मुख्यालय स्थित (साइन मंदिर निकट) क्लब रोड स्नेह सदन के समीप श्री श्री 108 श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया . जिसमें आचार्य श्री अंजनी शरण शास्त्री जी महाराज वाराणसी एवं सुविख्यात कथा वाचिका सुश्री अनुराधा सरस्वती जी अयोध्या से पहुंचकर श्रद्धालुओं, भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा का विस्तार पूर्वक व्याख्या करते हुए रसपान
कराया. वहीं उपस्थित भक्तों श्रद्धालुओं ने कथा सुनकर आनंद उठाया. सु विख्यात कथा वाचिका सुश्री अनुराधा सरस्वती जी उपस्थित श्रद्धालुओं, भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री श्री 108 श्री श्रीमद् भागवत कथा के ज्ञान रसपान के बिना मनुष्यों का जीवन अधूरा है . उन्होंने आगे कहा कि मनुष्यों को अपने जीवन सफल बनाने के लिए श्रीमद् भागवत कथा सुननी चाहिए. और जीवन में अनुकरण करने की जरूरत है. ऐसे तो सुविख्यात कथा वाचिका सुश्री अनुराधा सरस्वती जी के मुख वाणी से कथा सुनने के लिए महिलाएं, पुरुषों , श्रद्धालुओं ,भक्तों की भीड़ पंडालो मे उमड़ी थी . व्यवस्थापको द्वारा भक्तों श्रद्धालुओं को बैठने की व्यवस्था किया गया था . वहीं दूसरी तरफ पंडालो को रंगीन वोल्वो एवं रंगीन कागजों के माध्यम से आकर्षक तरीके से सजाया गया था. जो देखते बन रहा था . वहीं उपस्थित श्रद्धालुओं भक्तों को प्रसाद के रूप में मिठाइयां दी गई . ऐसे तो कार्यक्रम के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाया गया था . जिससे पूरे शहर मंत्रों के उच्चारण से गुंजमान हो उठा. और पूरा शहर भक्तिमय वातावरण में हो गया .