बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्ण संपन्न

DIWAKAR TIWARY .

कई केंद्रों का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण .

रोहतास। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगी परीक्षा 2003 जिले के सभी 33 परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। जहां प्रथम पाली में पुरुष प्रतिभागी एवं द्वितीय पाली में महिला प्रतिभागी शामिल हुए तथा दोनों पालियों में कई परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान अनुपस्थित भी पाए गए। सभी परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय के एक घंटे पूर्व हीं लगभग सभी परीक्षार्थी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए तथा परीक्षार्थियों को सघन जांच के बाद प्रवेश-पत्र, पहचान पत्र एवं बाॅल पेन के साथ परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की इजाजत दी गई। वहीं परीक्षा केन्द्र के बाहर नियमानुसार परीक्षार्थियों द्वारा लाए गए मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण,बैग आदि को जमा करा लिया गया। परीक्षा अवधि के दौरान सभी परीक्षा केंद्र के आसपास धारा निषेधाज्ञा लागू रही। परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 3:30 बजे से शुरू हुई तथा निर्धारित समय से आधे घंटे पूर्व तक परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया। लेकिन सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा अवधि की समाप्ति के पश्चात हीं परीक्षा केंद्र से बाहर जाने की अनुमति दी गई। साथ हीं परीक्षा अवधि के दौरान जिले के प्रभारी सचिव पंकज कुमार, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रधान सचिव देवश सेहरा, जिलाधिकार धर्मेंद्र कुमार, एसपी विनीत कुमार, सदर एसडीओ मनोज कुमार, डीएसपी संतोष कुमार राय सहित अन्य अधिकारीयों ने दर्जनों परीक्षा केंद्र का मुआयना किया तथा एक परीक्षा केंद्र से दूसरे परीक्षा केंद्र का चक्कर लगाते रहे। जबकि परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। जहां पूरे परीक्षा अवधि के दौरान जिले के सभी परीक्षा केंद्रों के पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी।

You may have missed