शहादत एवं बलिदान के बारे सभी बिहार वासियों को बताना है -अभय कुशवाहा

DHIRAJ.

गया ।जनता दल (यू०), गया के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा के अध्यक्षता में अमर शहीद रामफल मंडल जी का शहादत दिवस सैकड़ों जद (यू०) कार्यकर्ताओं के साथ मनाया गया है अमर शहीद रामफल मंडल जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने बताया कि
आजादी के आन्दोलन में बिहार की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। बंगाल विभाजन के बाद अखंड बिहार का पहला शहीदथे जिन्हें अंग्रेजी हुकूमत ने फांसी पर चढ़ाया था।अमर शहीद रामफल मंडल को 23 अगस्त 1943 की सुबह भागलपुर केंद्रीय जेल में 19 वर्ष की आयु में फांसी दे गयी है। उनके शहादत को देश के वीरों ने बेकार न जाने दिया है।उनके शहादत को जन जन तक पहुंचाने के लिए हम सबको उनके बलिदान के बारे सभी बिहार वासियों को बताना है।
इस शहादत दिवस के मौके पर पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव, अजय पासवान,प्रदेश महासचिव अलेक्जेंडर खान, कार्यालय प्रभारी डॉ आसिफ जफर, जिला प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल, जितेंद्र दास, रौशन मांझी, बबन चंद्रवंशी, पुष्पेंदु पुष्प, बीरेंद्र शर्मा ,मुस्तकिम रंगरेज, विनोद कुमार,जितेंद्र पंडित,कैलाश पासवान,मानपुर प्रखण्ड अध्यक्ष अजीत शर्मा, धनंजय कुमार, विवेकानंद,मोहन यादव, वृदानंद कुमार,इरशाद अहमद ,जुली मेहता, दिवाकर कुमार सहित जनता दल यू के सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित रहें।