जिले में परंपरागत तरीके से मनाई गई नागपंचमी
दिवाकर तिवारी l
रोहतास। श्रावण शुक्लपक्ष पंचमी पर जिले में नाग पंचमी का त्योहार बड़े ही उत्साह एवं पारंपरिक तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने नाग देवता की पूजा अर्चना की तथा महिलाओं एवं युवतियों ने मंदिरों में जलाभिषेक कर दूध, लावा व चना चढ़ाकर भगवान भोलेनाथ से सुख समृद्धि की मंगलकामनाएं मांगी। नागपंचमी पर्व को लेकर पूरे जिले में सुबह से ही खासा उत्साह देखने को मिला। खास तौर से बच्चे अपने अपने घरों में बने तरह-तरह के पकवानों का लुफ्त उठाने एवं झूला झूलने के लिए उत्साहित दिखे। सावन महीने में नाग पंचमी का विशेष महत्व है तथा इसे मनाने की अलग-अलग परंपरा है। लोग मान्यता के अनुरूप नाग देवता की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना करते हैं तथा जिले के विभिन्न जगहों पर मेले का भी आयोजन होता है। जहां महिलाएं, बच्चे एवं बड़े बुजुर्ग मेले का आनंद बखूबी उठाते हैं। जिले के विभिन्न जगहों पर सुबह-सुबह मंदिरों में नाग देवता की पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा रही तथा श्रद्धालुओं ने नाग देवता को दूध, लावा व चना का भोग चढ़ाकर दान-पुण्य भी किया। बता दें की नाग पंचमी के अवसर पर जगह-जगह कुश्ती एवं कबड्डी का भी आयोजन किया जाता है। जबकि महिलाएं एवं बच्चे गीत गाकर झूला झूलने का आनंद लेते हैं।