मौसमी कर्मचारियों की सेवा नियमितीकरण करने सहित 18 सूत्री मांगों को लेकर आगामी 8 सितंबर को मुख्य अभियंता जल सृजन विभाग के कार्यालय के समक्ष किया जाएगा प्रदर्शन- सत्येंद्र कुमार
विश्वनाथ आनंद,
औरंगाबाद(20 अगस्त 2023):–बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ(गोप गुट) से संबद्ध मौसमी कर्मचारियों ने अपनी सेवा के नियमितिकरण, लम्बित वेतन का भुगतान,सालों भर काम तथा कम से कम 500 रुपए प्रतिदिन पारिश्रमिक का भुगतान,इत्यादि अपनी 18-सूत्री मांगों के समर्थन में आगामी 08 सितम्बर 2023 को चीफ इंजीनियर,औरंगाबाद के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है । उक्त आशय का निर्णय आज यहां सिंचाई विभाग परिक्षेत्र कार्यालय,औरंगाबाद के प्रांगण में आयोजित मौसमी कर्मियों की आम बैठक में लिया गया । इस बैठक में बड़े पैमाने पर महासंघ का सदस्य बनाने का भी निर्णय लिया गया । आज कई मौसमी कर्मियों ने तो मौके पर ही महासंघ (गोप गुट) की सदस्यता ली ।इस सभा के मुख्यवक्ता महासंघ(गोप गुट) के जिला सचिव सत्येन्द्र कुमार ने मौसमी कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि मौसमी कर्मियों को लगातार अपने धारावाहिक आंदोलन को जारी रखने तथा राज्य से लेकर जिला स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया । साथ ही उन्होंने मौसमी कर्मचारियों को सावधान भी किया कि आपके बीच से ही कई दलाल लोग भी घूम रहे हैं जो बिना संघर्ष के ही मौसमी कर्मियों की सेवा नियमित करवाने का लालच देकर पैसे की वसूली करने का प्रयास कर रहे हैं जो कि एक घृणित कार्य है । इसलिए इन्होंने वैसे दलालों से मौसमी कर्मियों को सावधान रहने का भी आह्वान किया और सेवा नियमितीकरण के नाम पर किसी को भी एक रुपया नहीं देने की हिदायत दी । इस बैठक की अध्यक्षता मौसमी कर्मचारी संघ के औरंगाबाद परिक्षेत्र स्तरीय उपाध्यक्ष – छठन पासवान तथा संचालन औरंगाबाद परिक्षेत्र स्तरीय सचिव- अर्जुन कुमार ने किया । इनके अलावा इस बैठक में कोषाध्यक्ष देवपूजन प्रसाद,पुरुषोत्तम द्विवेदी,कुणाल कुमार,विजय कुमार यादव,प्रमोद शर्मा, रविन्द्र कुमार,शिवध्यान यादव, अरविन्द कुमार,चानारिक चंद्रवंशी,रविशंकर कुमार,सुनील कुमार, अरविन्द कुमार, अलेंद्र सिंह, चन्दन कुमार सिंह,विजय कुमार सिंह,इत्यादि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए !