ब्रिगेडियर ने किया एनसीसी कैंप का निरीक्षण

धीरज गुप्ता,

बोधगया ।निगमा मॉनेस्ट्री बोधगया में 6 बिहार बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में 9वीं संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में गया एनसीसी मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीतीश बिष्ट ने कैंप का निरीक्षण कर कैडेटों को कठिन परिश्रम करने करने के साथ ही साथ उन्होंने कहा कि कैडेट्स भारतीय सैनिकों की तरह प्रशिक्षण ले। इस कठिन परिश्रम के बाद यह संदेश जाना चाहिए कि यदि हौसला साथ हो तो क्या नहीं किया जा सकता है। ग्रुप कमांडर ने पूरे कैंप का विधिवत निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के पूर्व एनसीसी कैडेटों ने ग्रुप कमांडर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है। इसके अलावा ड्रील, कम्पास, राइफल ड्रील, एलएमजी प्रशिक्षण, भोजनालय, आकस्मिक सेवा सहित अन्य चीजों को देखा गया है। इसके इसके अतिरिक्त आईजीजीबीसी जो कि आरडीसी के लिए तैयारी कर रहे उनका हौसला अफजाई किया है।कैंप कमाण्डेंट कर्नल एमके शुक्ला ने उनकी आगवानी की।इस मौके पर सुबेदार मेजर अमलेन्दु मंडल सहित कई सेना के जवान मौजूद रहे।

You may have missed