सर्वोदय हाई स्कूल मखदुमपुर टेकारी गया में प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद अबरार आलम की अध्यक्षता में सुरक्षित शनिवार का किया गया आयोजन

विश्वनाथ आनंद

टेकारी( गया बिहार )- सर्वोदय हाई स्कूल मखदुमपुर टिकारी गया में प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद अबरार आलम की अध्यक्षता में सुरक्षित शनिवार का आयोजन किया गयाl इस अवसर पर आज के विषय पर प्रवेश करते हुए सांप बिच्छू एवं अन्य विषैला तू के जीव जंतु के काटने परेशानियों एवं समाधान की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए बरसात के दिनों में पहले विषैला जीव जंतु से बचने की उपाय पर प्रकाश डाला गया . उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई कोई जीव जंतु या विषैला सांप काट लेता है तो उसका उपचार करते हुए तुरंत सरकारी अस्पताल में जाना चाहिए और तत्काल उसका इलाज करना चाहिए ना कि ओझा गुनी के पास जाकर दिखाना चाहिएl हमें बरसात के दिनों में सचेतऔर चौकना रहना,चलना चाहिए जंगल झाड़ जंगल झाड़ से बचना चाहिएl अगर कोई सांप काट ले तो निकालने वाले रक्त को निकलते देना चाहिए और काटने वाले स्थान पर ऊपर और नीचे बांध देना चाहिए ताकि उसका विश्व शरीर के अन्य भागों में ना जा सकेl
इस अवसर पर विज्ञान शिक्षक श्री शैलेंद्र कुमार सिंह को विषैला सांप और कीड़े मकोड़े से बचने के उपाय और उसके समाधान पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें तुरंत तत्काल इलाज करना चाहिए l
आज सुरक्षित शनिवार मनाते हुए विद्यालय में बहुत सारे रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया इस अवसर पर बच्चों को योगा एवं पीटी भी कराया गया l गया तो की सर्वोदय उच्च विद्यालय मखदुमपुर में प्रत्येक शनिवार को कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों के समुचित विकास पर बल दिया जाता हैl आज के कार्यक्रम में प्रभात कुमार सिंह शैलेंद्र कुमार सिंह विपिन कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई l
वहीं दूसरी ओर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद अबरार आलम की अध्यक्षता में विद्यालय के वर्ग शिक्षक और मॉनिटर मित्रों के साथ एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गयाl इस अवसर पर शैक्षणिक वातावरण बनाए रखने के लिए शिक्षक और छात्रों से प्रधानाध्यापक ने सलाह मांगी और शैक्षणिक कार्य अच्छे ढंग से हो जाए इसका दिशानिर्देश भी दोनों को दिया l शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक ने कहा कि हर हाल में विद्यार्थियों की पढ़ाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और उनका कोर्स पूरा करें l वहीं दूसरे और विद्यार्थियों को अपने गुरु जानकी बात को मानने और विद्यालय में वर्ग में अच्छे तौर तरीके अपनाकर शिक्षा ग्रहण करने की सलाह दिया l विद्यार्थियों को कहा कि आप पढ़ाई के साथ खेल का भी समुचित व्यवस्था विद्यालय में है आप इनडोर आउटडोर गेम का लाभ उठाकर एक अच्छे विद्यार्थी के साथ एक अच्छे खिलाड़ी भी बन सकते हैं l हम विद्यालय के साथ-साथ बच्चों का भी चौमुखी विकास के लिए कृत संकल्पित हैं l