शहर के सिविल लाइंस थाने की पुलिस पर रामपुर थाना क्षेत्र के निवासी सह डायमंड होटल के मालिक नौशाद डायमंड ने बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया
मनोज कुमार l
गया शहर के सिविल लाइंस थाने की पुलिस पर रामपुर थाना क्षेत्र के निवासी सह डायमंड होटल के मालिक नौशाद डायमंड ने बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है। डायमंड होटल रामपुर थाना क्षेत्र के गवाल विगाह मोहल्ला स्थित एसएसपी कोठी के सामने है। मामला यह है कि बुधवार को रामपुर थाना क्षेत्र के अधीन आने वाले डायमंड होटल में सिविल लाइंस थाने की पुलिस बुधवार को लगभग दिन के 11:00 बजे छापेमारी करने पहुंची छापेमारी दल में सिविल लाइंस थाना के पुलिस जिसमें महिला व पुरुष के जवान शामिल थे। छापेमारी के दौरान पुलिस के द्वारा होटल में कई कमरों का सघन जांच किया गया परंतु कुछ पुलिस को हाथ नहीं लगी ।इस संबंध में डायमंड होटल के मालिक नौशाद डायमंड दें प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि सिविल लाइंस थाने के पुलिस बिना किसी जानकारी दिए हुए होटल में छापेमारी करने पहुंच गई इतना ही नहीं होटल के ऊपर वाले फ्लोर पर फैमिली डेरा होने के बावजूद भी पुलिस वहां तक पहुंच गई जो कहीं से भी उचित नहीं था क्योंकि जिस समय पुलिस छापेमारी करने के नाम पर आई उस समय हम लोग सभी फैमिली, घर में आराम कर रहे थे इसके बावजूद पुलिस ने जबरदस्ती छापेमारी किया।