एसडीओ ने छात्रावास के 100 छात्रों के बीच स्टडी टेबल और बैग का वितरण

संतोष कुमार,

रजौली- प्रखण्ड के हरदिया पंचायत के मध्य विद्यालय चिरैला के प्रांगण में स्थित सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास में गुरुवार को एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने 100 छात्रों के बीच स्टडी टेबल और बैग का वितरण किया गया।एसडीओ ने बताया कि सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास का उद्घाटन विगत 3 माह पूर्व किया गया था। छात्रावास के बच्चों में काफी उत्साह है।छात्रावास में सभी बच्चों को अच्छा खान-पान के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिया जा रहा है।एसडीओ ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के के अवसर पर छात्रावास के छात्रों ने भी भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन किया। छात्रावास में बाउंड्रीवाल और जेनरेटर के अलावे छोटी-छोटी कुछ कमियां हैं।जिनको दूर करने को लेकर अग्रतर कार्रवाई जारी है।एसडीओ ने कहा कि जल्द ही छात्रों के सुरक्षा के दृष्टिकोण से छात्रवास के चारों ओंर बाउंड्रीवाल करवाया जाएगा।साथ ही कहा कि छात्रवास के सभी 100 बच्चों को स्टडी टेबल और बैग दिया गया।एसडीओ ने बच्चों की लग्नशीलता को देखते हुए कहा कि ये बच्चे भविष्य में और भी बेहतर कार्य करेंगे।बताते चलें कि बिहार में कुल 13 सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास का संचालन किया जा रहा है।जिसमें नवादा जिले में दो छात्रावास हैं।चिरैला स्थित छात्रावास में दूर-दराज व गरीबी से पीड़ीत बच्चों को सुबह 9 बजे से लेकर स्कूल में पढ़ाया जाता है।वहीं स्कूल के समय के बाद बच्चों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास हेतु चार शिक्षकों सकेन्द्र कुमार,सिंटू कुमार,अभिनन्दन कुमार व ओमप्रकाश कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है।जो उम्र के सापेक्ष कम ज्ञान वाले बच्चों को अक्षर ज्ञान व गणित का ज्ञान दे रहे हैं।पठन सामग्री वितरण के दौरान चिरैला मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सोमनाथ,सहायक शिक्षक राजीव कुमार व कार्यक्रम का मंच संचालन में रहे पूर्व प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह मौजूद रहे।

You may have missed