बीडीओ द्वारा इंटर विद्यालय के निरीक्षण में मात्र 2% बच्चे उपस्थित,दिए कड़े निर्देश
संतोष कुमार,
रजौली- मुख्यालय स्थित इंटर विद्यालय रजौली के हालात काफी दयनीय है।इसका एक मुख्य कारण है कि पदस्थापित शिक्षकगण नामांकित बच्चों के पीछे मेहनत करने के बजाय कुर्सी पर बैठकर वेतनभोगी बने हुए हैं।गुरुवार को बीडीओ अनिल मिस्त्री ने इंटर विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।जिसमें माध्यमिक व इंटर स्तरीय शिक्षकों में कमी के अलावे छात्र-छात्राओं की उपस्थिति नगण्य दिखी।बीडीओ ने बताया कि इंटर विद्यालय रजौली में माध्यमिक स्तरीय 10 शिक्षक व इंटर स्तरीय 11 शिक्षक मौजूद थे।वहीं तीन शिक्षक अवकाश पर थे।विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार तरुण के अलावे अन्य शिक्षकों द्वारा बताया गया कि विद्यालय में फिजिकल टीचर के अलावे भूगोल,अंग्रेजी व उर्दू के शिक्षक एवं इंटरमीडिएट के विज्ञान व गणित के शिक्षक नहीं हैं।वहीं विद्यालय में कुल 2433 बच्चों का नामांकन है।किंतु निरीक्षण के दौरान मात्र 53 बच्चे ही उपस्थित पाए गए।वहीं उपस्थित बच्चों से पूछताछ के दौरान पता चला कि शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा उन्हें बिहार सरकार द्वारा तय सिलेबस के अनुसार पढ़ाया नहीं जाता है।बल्कि शिक्षकगण अपने मन से सिलेबस के बाहर की चीजों को पढ़ाते हैं।वहीं विद्यालय के लैब में बच्चों का प्रशिक्षण नहीं दिया जाता है।बीडीओ ने बताया कि जातीय गणना को लेकर इंटर विद्यालय में स्मार्ट क्लास बाधित थी।जिसे शुरू करने को निर्देशित किया गया है।वहीं विद्यालय में लाइब्रेरी का संचालन ठीक से किया जा रहा था।
#अनियमितता पर बीडीओ ने शिक्षकों को दी चेतावनी
इंटर विद्यालय रजौली के निरीक्षण के दौरान पाई अनेक कमियों को दूर करने को लेकर कड़ी चेतवनी दी है।विद्यालय में शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं के उपस्थिति को लेकर प्रयास नहीं किये जाते हैं।जिसके कारण बच्चे विद्यालय में परीक्षा के समय ही नजर आ पाते हैं।इसको लेकर बीडीओ ने विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर शिक्षकों को एक माह का समय दिया है।इस समय में विद्यालय के शिक्षकगण नामांकित बच्चों के माता-पिता व अभिभावकगण से मीटिंग कर बच्चों के विद्यालय नहीं आने के कारणों को जानेंगे एवं बच्चों को विद्यालय आने के लिए उन्हें प्रेरित करेंगे।बीडीओ ने कहा कि एक माह में इंटर विद्यालय में नामांकन के अनुसार छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अच्छे अनुपात में नहीं आई।तो विद्यालय में पदस्थापित शिक्षकों को हटाने को लेकर वरीय पदाधिकारी को पत्राचार भी करेंगे।वहीं बीडीओ ने इंटर विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं व उनके परिजनों से अपील किया कि वे विद्यालय आकर अपनी पढ़ाई करें।अन्यथा स्कूल नहीं आने वाले बच्चों का नामांकन रद्द कर दिया जाएगा।