जिला निबंधन परामर्श केंद्र पंचायतों में जाकर लाभार्थियों का करेगा निबंधन
चंद्रमोहन चौधरी l
बिक्रमगंज-जिला निबंधन परामर्श केंद्र रोहतास की एक बैठक प्रखंड मुख्यालय बिक्रमगंज में गुरुवार को की गई। जिसकी अध्यक्षता डीआरसीसी इंदू चक्रवर्ती ने की। बैठक में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (DRCC), रोहतास के माध्यम से संचालित योजनाओं जैसे बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा योजना की जानकारी देते हुए प्रखंड के सभी पंचायतों में जाकर छात्र-छात्राओं को योजनाओं का लाभ देने के लिए निबंधन करने की बात कही। बैठक में शामिल पंचायत सचिव, विकास मित्र एवं अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कर्मी अपने अपने पंचायतों में जाकर छात्र-छात्राओं को योजनाओं की जानकारी देंगे तथा योजनाओं के लाभ प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को निर्धारित तिथि को निबंधन केंद्र तक लाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों में 18 अगस्त से 02 सितंबर तक अलग-अलग पंचायतों में निबंधन का कार्य किया जाएगा। 18 अगस्त को इंदू-तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय बिक्रमगंज और घुसियां कला, 19 को एएस कालेज बिक्रमगंज, 21 को पंचायत सरकार भवन मानपुर, 22 को पंचायत भवन सिअरूआं और कुसुम्हरा, 24 को पंचायत भवन खैरा भूधर और घुसियां खुर्द 25 को पटेल महाविद्यालय घुसियां खुर्द, 26 को पंचायत भवन जमोढ़ी, 28 को जोन्ही और सामुदायिक भवन नुआंव में काउंसलिंग किया जाएगा। सभी पंचायतों मे उक्त योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने और काउंसलिंग केंद्र तक छात्र-छात्राओं को लाने की बात कही। बैठक में बीडीओ अमित प्रताप सिंह, प्रखंड के सभी पंचायत सचिव और विकास मित्र उपस्थित थे।