जेपी मेमोरियल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस।
चंदन कुमार मिश्रा l
शेरघाटी।शहर के जेपी चौक स्थित जेपी मेमोरियल स्कूल में धूमधाम के साथ मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस उक्त कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के निदेशक नवीन कुमार मिश्रा, प्राचार्य चंदन कुमार मिश्रा ने झंडोत्तोलन किया।जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जवाहर नवोदय विधालय के वरीय शिक्षक डॉ.नित्यानंद मिश्रा को स्वागत किया गया।अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर में सब एक समान रहते है,इस लिए आज आजादी के 77 वां वर्ष काफी धूमधाम से मनाए और अपने देश के वीर सपूतों को याद करते है। तदोपरांत स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, वही बेहतर डांस व कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय की ओर से मुख्य अतिथि के द्वारा मेडल एवं ट्रॉफी देकर उन्हें सम्मानित किया गया।प्रथम पुरस्कार शालू गुप्ता,ब्यूटी कुमारी,श्रुति कुमारी,सुप्रिया कुमारी,द्वितीय पुरस्कार सौम्या कुमारी, अंकिता कुमारी,कृष् कुमार एवं तृतीय स्थान अनोखी कुमारी,सुहानी आदि को दिया गया।कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के मन को मोह लिया कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य चंदन कुमार मिश्रा, शिक्षक रौशन कुमार,तलत प्रवीण, लता कुमारी, कहकशा नाज, दीपक कुमार, टुनटुन कुमार, खुशनुमा परवीन, आयशा परवीन समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं भी शामिल थी।