सभी पंचायतों के अनुसूचित जाति जनजाति टोला में झंडोत्तोलन एवं ग्राम संसद सद्भाव की बात कार्यक्रम करे – अभय कुशवाहा

DHIRAJ GUPTA.

गया ।जनता दल यू गया के कार्यालय में जिला अध्यक्ष अभय कुशवाहा के अध्यक्षता में 15 अगस्त को सभी पंचायतों के अनुसूचित जाति जनजाति टोला में झंडोत्तोलन एवं ग्राम संसद सद्भाव की बात कार्यक्रम की तैयारी बैठक की गईहै। आज की बैठक में गया जिला के सभी 24 प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष प्रखंड प्रभारी विधानसभा प्रभारी प्रदेश एवं जिला द्वारा नामित उपस्थित हुए हैं ।आज की समीक्षा बैठक में मगध प्रमंडल कार्यक्रम प्रभारी श्री विद्यानंद विकल ने ने बताया कि पार्टी में 1974 आंदोलन के साथी एवं समता पार्टी के साथी साथ ही साथ नए एवं जोश से भरपूर साथियों का समागम है पुराने साथियों के तजुर्बा एवं नए साथियों के जोश के बदौलत पार्टी आगामी चुनाव में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी आगामी 15 अगस्त को गया जिला के सभी पंचायत के महादली टोला का चिन्हित स्थल पर अनुसूचित जाति जनजाति के सम्मानित व्यक्ति द्वारा झंडा तोलन किया जाएगा। प्रखंड अध्यक्ष द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची की पूरी समीक्षा की गई, साथ ही उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से 31 अगस्त तक प्रतिदिन पार्टी के सभी साथी चाहे वह पंचायत स्तर के साथी जिला स्तर के साथी प्रदेश स्तर नेता या वरिष्ठ नेता सांसद,एम एलसी हो या किसी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी हैं वह अपने अपने क्षेत्रों में और अपने गृह प्रखंड एवं पंचायत में जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों की चर्चा ग्राम संसद एवं सद्भाव की बात कार्यक्रम के माध्यम से रखेंगे।
आज की बैठक में जनता दल यू के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी (स्थापना) चंदन कुमार सिंह ने बताया कि गया जिला जनता दल यू पार्टी के प्रत्येक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही है एवं हर कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रही है उम्मीद करता हूं की आगामी 15 अगस्त के झंडोतोलन कार्यक्रम एवं ग्राम संसद एवं सद्भाव की बात कार्यक्रम में गया जिला जनता दल यूके सभी साथी सक्रिय होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। सिंह ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलित महादलित के लिए जो काम किए हैं उसको ग्राम संसद के तहत सभी महादलित टोलों में बताना है।तभी पार्टी निचले स्तर पर मजबूत होगा।जिला अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा कि सभी प्रखंड प्रभारी एवं विधानसभा प्रभारी प्रखंड अध्यक्षों को एवं पंचायत अध्यक्षों के कार्यों में भरपूर सहयोग करने का कार्य करें। आगे बताया कि पार्टी आपको इसीलिए प्रखंड प्रभारी, विधानसभा प्रभारी बनाया की पार्टी के सिद्धांतों को पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार के द्वारा किए गए कार्यों को निचले स्तर ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों में पहुंचने का काम करें और पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों को सत प्रतिशत धरातल पर उतारने का काम करें। सभी प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड प्रभारी, विधानसभा प्रभारी ने अस्वस्थ किया की पार्टी द्वारा तय किया गया झंडोतोलन एवं ग्राम संसद सद्भाव की बात हर पंचायत में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी राजीव नयन सिंह, पिंकी भारती, दिलीप कुशवाहा, मो0 शादाब, रंगनाथ शर्मा, संजय सिंह, प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल, जितेंद्र दास, रौशन मांझी, प्रखंड प्रभारी मितंबरा होहड़े, शंकर चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष अजीत शर्मा, जमीलू रहमान, राजेश कुमार, संजय कुमार, विनोद मांझी, प्रो0 अरविंद कुमार, सतीश पटेल एवं पार्टी के कई सम्मानित साथी उपस्थित थे।

You may have missed