एटीम चोर को पुलिस ने पकड़ा छानबीन हुआ शुरू
चंदन कुमार मिश्रा .
शेरघाटी। थाना से महज फलांग भर को दूरी स्थित आईसीआईसीआई एटीएम में पैसा निकालने गए व्यक्ति से पैसा व एटीएम छीन कर भाग रहे एक आरोपी को स्थानीय लोगों के मदद से पकड़ा गया।
पीड़ित राजू यादव ने शेरघाटी थाने में आवेदन देते हुए शिकायत दर्ज करवाया है,लिखे गए शिकायत में कहा है कि मैं रजिस्ट्री ऑफिस के निकट आईसीआईसीआई एटीएम से पैसे की निकासी करने के लिए गया था।
जब मेरा पैसा बाहर निकला तो वहां पर मौजूद धर्मेंद्र कुमार एवं उसके अन्य साथी मेरा एटीएम में पैसा लेकर भागने लगा।
इसी क्रम में जब मैं हल्ला हंगामा किया तो स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पकड़ कर पुलिस को सौंप दी वही पुलिस के गिरफ्त में आए एटीएम चोर के पहचान गया।
जिले के फतेहपुर थाना अंतर्गत पकड़ी गांव के धर्मेंद्र कुमार के रूप में किया गया है, जबकि पुलिस द्वारा पूछे जाने पर उसने एक अन्य साथी का भी नाम बताया है, जिसका नाम राजेश कुमार फतेहपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव के रहने वाला है,
इधर पुलिस आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की तैयारी कर रही है,
वहीं गिरफ्तार एटीएम चोर के पास से लगभग दो दर्जन एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया है,
इधर जानकारी देते हुए एसआई शंभू कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है,
उसके साथ संलिप्त अन्य साथियों के नाम पहचान कर पड़ताल किया जा रहा है, जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा