महिलाओं को लोन दिलाने के नाम पर लाखो रुपये ठगी कर चम्पत हुआ कर्मी
चंदन कुमार मिश्रा ।
शेरघाटी।चेरकी मार्ग पर स्थित प्रखंड कार्यालय के समीप आयशा निधि लिमिटेड नामक कंपनी का कार्यालय था जहां हम लोग जाकर कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों से बात करते थे महिलाओं ने कहा कि सबसे पहले कंपनी के द्वारा हम लोगों को 13-13 महिलाओं का समूह बनाने के लिए कहा गया इसके बाद विभिन्न गांव से आई महिलाओं ने लगभग 20 समूह बनाया समूह से जुड़ी प्रत्येक महिलाओं को लोन मुहैया कराने के नाम पर 2500 रुपए जमा करने को कहा गया इसके बाद करीब 500 महिलाओं ने पैसा जमा किया पैसा जमा होने के बाद कंपनी के अधिकारियों ने अपना मोबाइल बंद कर दिया और महिलाओं से बातचीत करना बंद कर दिया, इतना ही नहीं गुरुवार को जब समूह की महिलाएं ऐसा निधि लिमिटेड कंपनी के कार्यालय में पहुंची तो वहां भी ताला बंद पाया गया इसके बाद महिलाओं ने कार्यालय के समक्ष जमकर हल्ला हंगामा एवं प्रदर्शन किया मामले को लेकर पीड़ित महिलाओं की टोली ने थाने में कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया है पीड़ित महिलाओं ने पुलिस से इस मामले को लेकर न्याय का गुहार लगाया है, इधर पुलिस ने महिलाओं के शिकायत के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दिया है,प्रभारी थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि महिलाओं के द्वारा की गई शिकायत की जांच पुलिस कर रही है।
जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा।